#MeToo: राजकुमार हिरानी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर बिफर पड़ीं दिया मिर्जा, कहा- मैं 15 साल से...

बता दें कि दिया मिर्जा ने भी 'संजू' फिल्म में काम किया है. उन्होंने संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभाया था.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#MeToo: राजकुमार हिरानी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर बिफर पड़ीं दिया मिर्जा, कहा- मैं 15 साल से...

दिया मिर्जा और राजकुमार हिरानी (फाइल फोटो)

मशहूर फिल्मकार राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया तो बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Dia Mirza) बिफर पड़ीं. उन्होंने न सिर्फ हिरानी पर लगे आरोप पर हैरानी जताई, बल्कि यह भी बताया कि वह उनका कितना सम्मान करती हैं.

Advertisment

बता दें कि जिस महिला ने राजकुमार हिरानी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, वह 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'संजू' में उनके साथ काम कर चुकी है. हफपोस्ट इंडिया में रविवार को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, महिला ने दावा किया कि हिरानी ने मार्च और सितंबर 2018 के बीच की छह महीने की अवधि में एक से अधिक बार उसका यौन उत्पीड़न किया.

ये भी पढ़ें: 5 साल तक जंग लड़ने के बाद इमरान हाशमी के बेटे ने दी कैंसर को मात, एक्टर ने शेयर की ये खास फोटो

हालांकि, 56 साल के हिरानी ने आरोपों से इनकार किया है. उनके वकील आनंद देसाई ने एक बयान जारी कर आरोपों को 'झूठा', 'शरारतपूर्ण', 'निंदनीय', 'प्रेरित' और 'अपमानजनक' करार दिया है.

एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू के दौरान हिरानी पर लगे आरोप पर हैरानी जताते हुए कहा, 'मैं इस खबर से बहुत दुखी हूं. मैं उन्हें 15 साल से जानती हूं और उनका बहुत सम्मान करती हूं. राजकुमार सर एक भले इंसान हैं. मैं यही उम्मीद करूंगी कि इस मामले की आधिकारिक जांच हो और सभी को सच्चाई का पता चले.'

बता दें कि दिया मिर्जा ने भी 'संजू' फिल्म में काम किया है. उन्होंने संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभाया था.

View this post on Instagram

1 day to #Sanju!!! @hirani.rajkumar #RanbirKapoor @vvcfilms @foxstarhindi #RajkumarHiraniFilms #BestTeam

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

हिरानी 'मुन्ना भाई' सीरीज की फिल्मों, 'थ्री इडियट्स' और 'पीके' जैसी चर्चित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं.

Source : News Nation Bureau

MeToo Dia Mirza rajkumar hirani
      
Advertisment