New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/28/d-13.jpg)
दीया मिर्जा( Photo Credit : फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दीया मिर्जा( Photo Credit : फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
पर्यावरणविद और अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के हालिया संस्करण में जलवायु परिवर्तन के बारे में बात करते हुए खुद को संभाल नहीं पाईं और रो पड़ीं और इसी के चलते दिया सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गईं. इंटरनेट पर वायरल एक वीडियों में दीया को फूट-फूटकर रोते देखा जा सकता है.
दीया ने कहा, 'किसी के दुख-दर्द को समझने से पीछे न हटें. अपने आंसुओं को बहने से न रोकें ..उसे सभी हदों तक महसूस करें. यह अच्छा है..इससे हमें ताकत मिलती है..यह कोई दिखावा नहीं है.'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना को किया प्रपोज, देखिए Viral Video
#WATCH Actor Dia Mirza breaks down while speaking at the 'climate emergency' session during Jaipur Literature Festival; she says, "Don't hold back from being an empath". (27.1.20) pic.twitter.com/fyAgH3giL9
— ANI (@ANI) January 28, 2020
दीया को रोते देख पैनल में शामिल एक शख्स उनके लिए पेपर नैपकिन लेकर आता है, लेकिन दीया उसे लेने से इंकार कर देती हैं. इधर सोशल मीडिया पर लोगों की दीया की यह बात पसंद नहीं आई.
यूजर्स ने ग्रेटा थनबर्ग से उनकी तुलना करते हुए उन्हें ट्रोल तक कर डाला. एक यूजर ने ट्वीट किया, 'इनसे मिलिए, ये हैं दीया मिर्जा-हमारी देसी सस्ती ग्रेटा थनबर्ग.' किसी और ने लिखा, 'उन्हें अपने नाक के छिद्रों को भींगी हुई रूई से पांच मिनट तक के लिए बंद करके रखना चाहिए. धरती को पांच मिनट ज्यादा ऑक्सीजन मिलेगा.'
यह भी पढ़ें: PHOTO: स्वर कोकिला की गोद में नजर आए नन्हें ऋषि कपूर, लिखा इमोशनल पोस्ट
एक ने तो उन्हें 'ड्रामेबाज' तक कह डाला. इतना ही नहीं, ट्विटर पर यूजर्स ने उन्हें इस बात की भी याद दिलाई कि किस तरह से कुछ साल पहले 2.26 लाख रुपये जल कर का भुगतान न करने के चलते हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था.
एक यूजर ने कहा, 'अगर आप भविष्य में पर्यावरणविद बनने का सोच रही हैं, तो पानी का खूब उपयोग करें और बिल न चुकाएं ताकि कुछ सालों बाद आप यह कहते हुए टीवी पर रो सकें कि आप पेपर का इस्तेमाल नहीं करती हैं.' जब उनसे यह पूछा गया कि सत्र के दौरान आखिर वह क्यों रो पड़ीं, तो इसके जवाब में दीया ने बताया कि वह मशहूर बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट के निधन की खबर से भावुक हो गई हैं.
Source : IANS/News Nation Bureau