दिया मिर्जा और आर माधवन स्टारर फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' का बन सकता है सीक्वल, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा

हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया मिर्जा ने फिल्म के सीक्वल की ओर इशारा किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
दिया मिर्जा और आर माधवन स्टारर फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' का बन सकता है सीक्वल, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा

फिल्म के एक सीन में माधवन और दिया मिर्जा (फाइल फोटो)

'एक लड़की दिखी और मैं अपना दिल खो बैठा.. मुझे लगता है मुझे उससे बेहद प्यार हो गया है.. अब बस एक ही तमन्ना है रहना है उसके दिल में..' क्या हुआ? अगर डायलॉग याद नहीं आ रहा है तो बता देते हैं.. दिया मिर्जा और आर माधवन की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में..' अब याद आ गया ना? और अगर आप इस फिल्म के फैन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।

Advertisment

बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चली, लेकिन लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ गईं। ऐसी ही एक फिल्म साल 2001 में आई थी, जिसका नाम है 'रहना है तेरे दिल में..।' दिया मिर्जा और आर माधवन स्टारर इस रोमांटिक मूवी को लोग एक बार फिर देखना जरूर पसंद करेंगे।

हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया मिर्जा ने फिल्म के सीक्वल की ओर इशारा किया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यह उनके और माधवन के लिए काफी स्पेशल थी।

ये भी पढ़ें: 'पीकू' के बाद एक बार फिर साथ दिखेगी दीपिका-इरफान की जोड़ी?

दिया ने ये कहा

दिया ने कहा, 'हम बूढ़े होने से पहले इस फिल्म का सीक्वल बना लेना चाहते हैं। खास बात यह है कि हम इस पर विचार भी कर रहे हैं।' अब 16 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आने का फैंस इंतजार कर रहे हैं।

यह है फिल्म की कहानी

'रहना है तेरे दिल में' एक रोमांटिक मूवी थी। माधवन शास्त्री यानी आर माधवन को पहली ही नजर में रीना (दिया मिर्जा) से प्यार हो जाता है। इसके बाद वह उससे मिलने की कई कोशिशे करता है। इस बीच उसे पता चलता है कि रीना की शादी राजीव (सैफ अली खान) से होने वाली है, लेकिन वह अंत तक हार नहीं मानता है और रीना को अहसास दिला देता है कि वह उससे कितना प्यार करता है। इन सबके बीच फिल्म में कई कॉमेडी सीन्स भी हैं।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Dia Mirza R. Madhavan rehna hai tere dil me
      
Advertisment