#AdithyaVarma फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, 'अक्टूबर' की ये हिरोइन आएगी नजर

'अक्टूबर' की एक्ट्रेस बनिता संधू अपनी आगामी तमिल फिल्म 'वर्मा' (#AdithyaVarma) की शूटिंग के लिए सेट पर आने के लिए उत्साहित हैं. 'वर्मा' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की तमिल रीमेक है. उनका कहना है कि वे सही फिल्म का इंतजार कर रही थीं.

'अक्टूबर' की एक्ट्रेस बनिता संधू अपनी आगामी तमिल फिल्म 'वर्मा' (#AdithyaVarma) की शूटिंग के लिए सेट पर आने के लिए उत्साहित हैं. 'वर्मा' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की तमिल रीमेक है. उनका कहना है कि वे सही फिल्म का इंतजार कर रही थीं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#AdithyaVarma फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, 'अक्टूबर' की ये हिरोइन आएगी नजर

#AdithyaVarma का फर्स्ट लुक (फोटो: Twitter)

'अक्टूबर' की एक्ट्रेस बनिता संधू अपनी आगामी तमिल फिल्म 'वर्मा' (#AdithyaVarma) की शूटिंग के लिए सेट पर आने के लिए उत्साहित हैं. 'वर्मा' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की तमिल रीमेक है. उनका कहना है कि वे सही फिल्म का इंतजार कर रही थीं.

Advertisment

अभिनेता वरुण धवन की मुख्य भूमिका बाली शुजीत सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' में मुख्य भूमिका निभाने वाली ब्रिटिश अभिनेत्री बनिता ने 'वर्मा' में मुख्य अभिनेत्री के किरदार के लिए कोलकाता की मॉडल मेघना का स्थान लिया है. बनिता ने पुष्टि की कि वे 'वर्मा' में काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: पहली बार इस अंदाज में नजर आई 'अनुराग' की 'प्रेरणा', कभी नहीं देखी होंगी ये बोल्ड तस्वीरें

उन्होंने कहा, 'हां, मैं 'वर्मा' कर रही हूं. और इसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं. 'अक्टूबर' से अब तक बहुत अच्छे प्रस्ताव नहीं आ रहे थे.'

वे एक ऐसी अभिनेत्री की भूमिका निभाने की तैयारी करने के लिए उत्साहित हैं, जिससे एक बहुत ज्यादा शराब पीने वाला अभिनेता प्यार करता है. वे कहती हैं कि शूटिंग शुरू होने का और इंतजार नहीं कर सकतीं.

उन्होंने कहा, 'मैं 'अक्टूबर' के बाद अभी तक सिर्फ सही फिल्म का इंतजार कर रही थी. यह फिल्म मुझे संपूर्ण लगी. मैं फिल्म के सेट पर वापस जाने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं.'

ये भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर बयान देकर निशाने पर आए एक्टर जावेद जाफरी की सफाई, बोले- अलग-अलग राय वाले राष्ट्रविरोधी...

बता दें कि इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुका है. इसमें बनिता संधू के अलावा ध्रुव विक्रम और प्रिया आनंद भी लीड रोल में हैं. इस मूवी को Gireesaaya डायरेक्ट कर रहे हैं.

(IANS इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Banita Sandhu #AdithyaVarma Dhruv Vikram Priya Anand
      
Advertisment