logo-image

ध्रुव सचदेव की फिल्म 'लॉकडाउन' को फिल्म फेस्टिवल में मिला ऐसा रिस्पॉन्स

'लॉकडाउन' (Lockdown) ने स्वीडन, बर्लिन, स्लोवाकिया, अमेरिका और सिंगापुर में फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार जीते हैं

Updated on: 11 Dec 2020, 05:31 PM

नई दिल्ली:

ध्रुव सचदेव (Dhruv Sachdev) द्वारा निर्देशित फिल्म 'लॉकडाउन' (Lockdown) को दुनिया भर के फिल्म समारोहों में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. निर्देशक का कहना है कि फिल्म के निर्माता ग्लोबल फेस्टिवल में अपने अच्छे प्रदर्शन को एक परंपरा बनाना चाहते हैं. सचदेव ने इससे पहले सिफर बनाई थी, जिसमें सुधा चंद्रन और कनिका कपूर थे. फिल्म ने विभिन्न फिल्म फेस्टिवल में 30 पुरस्कार जीते थे.

यह भी पढ़ें: 'केजीएफ 2' में एक्शन करते नजर आएंगे संजय दत्त

अब, 'लॉकडाउन' (Lockdown) ने स्वीडन, बर्लिन, स्लोवाकिया, अमेरिका और सिंगापुर में फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार जीते हैं. ध्रुव सचदेव (Dhruv Sachdev) ने कहा, "पहली बार एक फ्लूक, दूसरी बार एक संयोग, तीसरी बार एक परंपरा. हम वास्तव में फेस्ट के दौरान अपने प्रदर्शन को एक परंपरा बनाना चाहते हैं."

ध्रुव सचदेव (Dhruv Sachdev) ने कहा, 'इस फिल्म के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि इसे लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से शूट और पूरा किया गया. फिल्म का नाम 'लॉकडाउन' है लेकिन महामारी से इसका कोई लेना-देना नहीं है. हमारे लिए, 'लॉकडाउन' बस एक स्थिति को संबोधित करता है जिसमें लोग लॉक्ड होते हैं.'

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र का किसानों के लिए छलका दर्द, Tweet कर कही ये बात

फिल्म में मुख्य भूमिका रक्षा कुमावत और रोनित अरोरा ने निभाई है. फिल्म को शानदार समीक्षा भी मिली है. रोम इंडिपेंडेंट प्रिज्मा फिल्म अवार्डस ने अपनी समीक्षा में लिखा है 'इस फिल्म का विजन भाव से भरपूर है : जितना अधिक हम अपने डर का प्रतिनिधित्व करते हैं, उतना ही हम उनसे मुक्त महसूस करते हैं. इसलिए हम इस फिल्म को, आत्मा के लिए एक दवा के रूप में परिभाषित कर सकते हैं.'