सलमान खान नहीं 'धूम-4' के शाहरूख खान और रणवीर ​सिंह हैं फाइनल स्टारकास्ट!

फिल्म में सलमान खान ने निगेटिव रोल निभाने से मना कर दिया है।

फिल्म में सलमान खान ने निगेटिव रोल निभाने से मना कर दिया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सलमान खान नहीं 'धूम-4' के शाहरूख खान और रणवीर ​सिंह हैं फाइनल स्टारकास्ट!

सलमान खान (फाइल फोटो)

बॉलीवुड में कब किसके सितारे बुलंदी पर पहुंच जाए, कुछ कह नहीं सकते हैं। ऐसा ही कुछ यशराज की 'धूम-4' फिल्म के साथ हो रहा है। जी हां, फिल्म में सलमान खान ने निगेटिव रोल निभाने से मना कर दिया है। जिसकी वजह से फिल्ममेकर्स ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को ही बदलने का फैसला कर लिया है।

Advertisment

खबरों की मानें तो, यशराज के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म में अब निगेटिव किरदार में बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान नजर आ सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ धूम सीरीज का अहम हिस्सा रहे अभिषेक बच्चन की जगह अब रणवीर सिंह ले सकते हैं।

ये भी पढें, 'पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन' के स्टार जॉनी डेप ने तीसरी पत्नी को भी तलाक, देने होंगे 47 करोड़ रुपए

शाहरुख खान इससे पहले 'डॉन', 'बाजीगर' और 'डर' जैसी फिल्मों में नेगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं। अगर खबर सही साबित होती है, तो दर्शकों को शाहरुख और रणवीर की जोड़ी को पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ देखने का मौका मिल सकता है।

Source : News Nation Bureau

Salman Khan shahrukh khan Dhoom 4
      
Advertisment