Dhindhora Baje Re: रॉकी और रानी के नये गाने का टीजर रिलीज, रणवीर और आलिया ने बजाया ढिंढोरा

टीजर रिलीज होते ही फैंस ने इस पर रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है. अधिकतर लोगों का कहना है कि गाना हूबहू संजय लीला भंसाली के गाने जैसा लगता है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Dhindhora Baje Re

Dhindhora Baje Re( Photo Credit : Social Media)

Dhindhora Baje Re Teaser: करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Raani Ki Prem Kahaani) जल्द रिलीज को तैयार है. फिल्म के आने से पहले मेकर्स इसको लेकर बज क्रिएट कर रहे हैं. प्रमोशन के लिए फिल्म के सॉन्ग रिलीज किए जा रहे हैं. इस बीच डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म के अगले गाने "ढिंढोरा बाजे रे" का टीजर रिलीज कर दिया है. ये गाान कल यानी सोमवार 24 जुलाई को रिलीज होगा. गाने के टीजर में ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फैंस को इम्प्रेस कर लेते हैं. दोनों किसी फंक्शन में ताबड़तोड़ डांस करते नजर आ रहे हैं. ढिंढोरा बजा रे को देख आपको संजय लीला भंसाली के डांस नंबर्स की याद आ जाएगी. 

Advertisment

करण जौहर इस गाने को रिलीज करने के लिए कोलकाता जाएंगे. गाना बंगाल के फेस्टिवल दुर्गा पूजा पर आधारित है. ऐसे में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट समेत फिल्म के स्टार्स कोलकाता में ये गाना रिलीज करने वाले हैं. फिल्म के टीजर में ही रणवीर और आलिया सुर्ख लाल रंग के आउटफिट में दुर्गा पूजा पर डांस करते नजर आ रहे हैं. पंडाल में मां दुर्गा की एक भव्य मूर्ति रखी गई है. करण जौहर ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ''प्यार बढ़ता ही जा रहा है! #ढिंढोराबाजेरे - सॉन्ग आउट टुमॉरो! की धुन पर नाचने के लिए तैयार करें.''

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

टीजर रिलीज होते ही फैंस ने इस पर रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है. अधिकतर लोगों का कहना है कि गाना हूबहू संजय लीला भंसाली के गाने जैसा लगता है. नेटिजन्स ने करण जौहर के इस गाने की तुलना भंसाली के आइकॉनिक डांस नंबर्स से कर डाली है. 

एक यूजर ने लिखा, “ऐसा लगता है कि आपने कुछ हद तक संजय लीला भैंसाली की रामलीला के ढोल बाजे और देवदास के डोला रे की नकल की है. आप भी फिल्म के भंसाली जैसे सेट से प्रेरित लगते हैं.'' एक फैन ने लिखा,'' और ''मेरे को रोना आ रहा है, इतने दिनों के बाद हमारे पास एक कोर बंगाली सांस्कृतिक गाना है. यह निश्चित रूप से मेरी पूजो 2023 प्लेलिस्ट में होगा.

"ढिंढोरा बाजे रे" को म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने कंपोज किया है. वहीं दर्शन रावल और भूमि त्रिवेदी ने गाया है. वहीं अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखे हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इसी महीने 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है. 

Source : News Nation Bureau

Dhindhora Baje Re Song रणवीर सिंह Dhindhora Baje Re Ranveer Singh आलिया भट्ट ढिंढोरा बजा रे सॉन्ग रॉकी और रानी की प्रेम कहानी karan-johar Rocky Aur Raani Ki Prem Kahaani Alia Bhatt करण जौहर
      
Advertisment