New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/03/pooja-77.jpg)
(फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस वीडियो को ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है
(फाइल फोटो)
कुछ ही समय में यूट्यूब पर अपने गानों से छाने वाली ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) एक बार फिर से चर्चा में हैं. अपने पहले गाने 'सेल्फी मैंने लेली आज' से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली ढिंचैक पूजा का हाल ही में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
यह भी पढ़ें- 'मर्डर' के बाद लोग मुझे बदचलन कहने लगे थे, मल्लिका शेरावत ने कहा
इस वीडियो को ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में पूजा स्विमिंग पूल में छलांग लगा रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए पूजा ने लिखा, 'Basau tere sang main alag duniya.'
यह भी पढ़ें- Judgementall Hai Kya Trailer: सस्पेंस, थ्रिलर और रोमांस से भरा हुआ है फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर
View this post on InstagramBasau tere sang main alag duniya
A post shared by Dhinchak Pooja (@dhinchakofficial) on
पूजा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें- अर्जुन कपूर के बाद मलाइका ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया अपना प्यार!
इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही इस वीडियो को देख लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. लोगों को पूजा के गाने काफी फनी लगते हैं, जिसके कारण वह इतनी फेमस हैं. ढिंचैक पूजा इससे पहले दारू, दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर और 'सेल्फी मैंने लेली आज' गाना गा चुकी हैं. बता दें कि 'बिग बॉस 11' के फिनाले में सलमान खान और अक्षय कुमार ने ढिंचैक पूजा का काफी मजाक उड़ाया था. अक्षय ने ये तक कह दिया था कि प्लीज ये गाना घर पर ट्राई मत करिएगा.
HIGHLIGHTS
Source : Akanksha Tiwari