Viral Video: पुरानी वीडियो में मीडिया पर गुस्सा करते नजर आए धर्मेंद्र, कह दी ऐसी बात 

ईशा देओल की शादी से धर्मेंद्र की एक वीडियो वायरव हो रही है. वीडियो में अभिनेता मीडिया पर भडकते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
28 01 2019 dharam 18896328 122648919

Dharmendra Viral Video( Photo Credit : Social Media)

हाल ही में ही सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी उनकी गर्लफ्रेंट द्रिशा आचार्या से हुई थी. इस शादी समारोह में पूरे देओल परिवार को देखा गया. लेकिन हेमा मालिनीऔर उनकी दोनों बेटियां इस समारोह में शामिल नहीं हुई और इस बात ने सभी का ध्यान खींच लिया. करण देयोल-दृशा आचार्य की शादी के जश्न के बीच, देयोल परिवार के पारिवारिक मोर्चे पर मुद्दे बढ़ते नजर आ रहे हैं. पारिवारिक समारोहों में हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल की अनुपस्थिति ने गॉसिप को जन्म दे दिया है. साथ ही अब, इन चर्चाओं के बीच, एक रिपोर्ट पर धर्मेंद्र का आपा खोने का एक वीडियो वायरल हो रहा है और ऐसा लगता है कि ईशा देओल की शादी में उनसे सनी देओल के बारे में सवाल किया गया था. जिसपर दिग्गज अभिनेता ने गुस्से में कहा बकवास मत कीजिए.

Advertisment

इन सबके बीच धर्मेंद्र ने अपनी बेटी ईशा देओल के साथ एक फोटो पोस्ट की. जिसमें वह उनका हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "एशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे... मैं तख्तानी और वोहरा को प्यार करता हूं और आप सभी का दिल से सम्मान करता हूं... उम्र और बीमारी मुझ पर हावी हो रही है, मैं व्यक्तिगत रूप से बात कर सकता था." तुम लेकिन..."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esha Deol Takhtani (@imeshadeol)

 

यह भी पढ़ें - Viral Video: रणबीर ने आलिया को सिखाए Manners! पुराना वीडियो हुआ वायरल

इसके जवाब में, ईशा देओल ने भी अपनी शादी की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनके पिता और मां साथ थे. उन्होंने कहा कि वह उससे बिना शर्त प्यार करती है और यह उनकी शादी की सालगिरह है. कई लोगों का मानना ​​था कि अभिनेता को अपने पोते करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी में हेमा मालिनी और उनकी बेटियों को आमंत्रित नहीं करने का दुख है. अन्य लोग उनके हेल्थ को लेकर चिंतित थे. अनेक लोगों ने अपनी शुभकामनाएं भेजीं. शादी की तस्वीरों में, सनी देओल की पत्नी पूजा देओल और धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर जैसी देओल परिवार की महिलाओं को देखकर फैंस काफी खुश हुए थे. 

Dharmendra karan deol isha deol drisha acharya Entertainment News news-nation news nation tv Hema Malini Sunny Deol Bollywood News
      
Advertisment