धर्मेंद्र ने दी दिलीप कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि

धर्मेंद्र ने दी दिलीप कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि

धर्मेंद्र ने दी दिलीप कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि

author-image
IANS
New Update
Dharmendra pays

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दिग्गज बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र ने शुक्रवार को दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

Advertisment

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, दोस्तो, दलीप साहब की रुखसती पर .. मेरे .. आप के रुंदे रुंदे जज्बात ये .. उस अजीम फंकार .. उस नीक रूह इंसान को .. एक श्रद्धांजलि है। वो चले गए .उन की यादें ना जा पायेगी (दोस्तों, दिलीप साहब के निधन ने हम सभी को भावुक कर दिया है। वह एक सर्वोच्च कलाकार और एक अच्छी आत्मा थे। यह एक श्रद्धांजलि है। उन्होंने हमें छोड़ दिया लेकिन उनकी स्मृति हमें कभी नहीं छोड़ेगी)। धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार को याद कर ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखा है।

धर्मेंद्र ने एक हिंदी कविता भी सुनाई जो बताती है कि कैसे दिलीप कुमार महत्वाकांक्षी अभिनेताओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।

एक दिन पहले, अनुभवी अभिनेता ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता के आवास पर दिलीप कुमार के चेहरे पर हाथ रखे हुए उनके नश्वर अवशेषों के बगल में बैठे देखा जा सकता है।

धर्मेंद्र ने बुधवार देर रात पोस्ट किए गए एक ट्वीट में व्यक्त किया था कि सायरा ने जब कहा, धरम, देखो साहब ने पलक झपकी है, दोस्तो, जान निकल गई मेरी। मालिक मेरे प्यारे भाई को जन्नत नसीब करे.. दोस्तो, मुझे दिखवा नहीं आता लेकिन मैं अपने क जज्बात पर काबू भी नहीं पाता। अपने समझ के कह जाता हूं (जब सायरा ने कहा धरम, देखो साहब ने पलक झपकाई, मुझे झटका लगा। मेरे प्यारे भाई को स्वर्ग में जगह मिले। दोस्तों, मैं दिखावा नहीं कर सकता लेकिन मैं अपनी भावनाओं को भी नियंत्रित नहीं कर सकता। मैं आपको अपना मानता हूं। इसलिए मैं अपने दिल की बात कहता हूं)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment