logo-image

आखिर धर्मेंद्र को क्यों रहना पड़ा था किराए के घर में

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra)को भला कौन नहीं जानता .उन्होंने जो अपनी पहचान बनाई है. वो हर किसी का सपना तो होता है,लेकिन हासिल हर किसी को हो ये नहीं होता .सभी एक्टर का सपना होता है कि वो उन जैसी अपनी पहचान बनाए . लेकिन लोग उनक

Updated on: 02 Oct 2021, 04:03 PM

मुंबई:

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra)को भला कौन नहीं जानता .उन्होंने जो अपनी पहचान बनाई है. वो हर किसी का सपना तो होता है,लेकिन हासिल हर किसी को हो ये नहीं होता .सभी एक्टर का सपना होता है कि वो उन जैसी अपनी पहचान बनाए . लेकिन लोग उनकी सफलता तो देखते है. मगर उसके पीछे की मेहनत पर कोई ध्यान नही देता. फिल्मों  में वो अपने अंदाज के लिए ही जाने जाते है. हिंदी सिनेमा में धर्मेंद्र ऐस एक्टर है जिनका नाम किसी का मोहताज नही. उनकी जबरदस्त एक्टिंग का हर कोई कायल है.फिल्म ‘दिल भी तुम्हारा हम भी तुम्हारे’से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी.उनकी इस फिल्म में एक्टिंग को खूब सराहना मिली थी. इसके साथ वो कई सारी फिल्मों में भी नजर आए थे.लेकिन आपको इस बात पर हैरानी होगी कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले एक्टर अमेरिकन ड्रिलिंग कंपनी के साथ काम करते थे साथ ही उन्हें अमेरिका भी जाने का भी ऑफर मिला था. लेकिन धर्मेंद्र ने इन सब ऑफर को ठुकराते हुए मुंबई जाने का फैसला किया था..जो उनका एक बहुत बड़ा फैसला था . उन्होंने अपने सपनो को पूरा करने के लिए अपने बने बनाए करियर को ठुकरा दिया था. जिसे करने की हिम्मत होनी चाहिए.जो हर किसी में नही होती .

यह भी जानें -उर्मिला मातोंडकर को फिल्म रंगीला के लिए क्यों पहननी पड़ी गंजी

WELL हम आपको बतादें कि उनको फिल्मी करियर के लिए किराये की बालकनी तक में रहना पड़ा था.उनकी इस बात का खुलासा और किसी ने नही उनके लाडले बेटे बॉबी देओल ने किया था . इस बात को बॉबी ने मैंस वर्ल्ड इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में साझा किया था .जिसमें बॉबी यह भी कहते हुए नजर आ रहे थे मैंने पापा की पहली फिल्म ‘दिल भी तुम्हारा हम भी तुम्हारे’देखी थी, जिसमें वह काफी वीक लग रहे.उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी साझा किया कि  पापा पूरे दिन में केवल एक बार खाना खाकर रहते थे. और डायरेक्टर्स को तस्वीरें दिखाने के लिए कोशो दूर पैदल जाया करते थे..बॉबी ने कहा कि फिल्मों में आने से पहले धर्मेंद्र अमेरिकन ड्रिलिंग कंपनी में काम करते थे.

आगे पढ़े-खेल में लिंग परीक्षण ने प्रियांशु को रश्मि रॉकेट की स्क्रिप्ट की ओर खींचा

लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्हें अमेरिका तक जाने का ऑफर को ठुकरा दिया था.आपको बतादें कि बॉबी देओल आगे कहते है कि मुझे नहीं पता था कि इतना अच्छी नौकरी को ठुकराने की हिम्मत उन्हें किसने दी थी.'लेकिन मुंबई आने के लिए उन्होंने अपना सब कुछ छोड़ दिया था. एक दौर था जब उनके पास घर तक नही था. और आज का दिन है कि एक्टर के पास किसी भी चीज की कमी नहीं है..इन सब परेशानियों के बाद भी वो अपनी सारी जमा पूंजी अपने घर भेज दिया करते थे. लोगो को यह कहानी भले ही थोड़ी फिल्मी लग रही है .लेकिन यह पूरी तरह सच है .वहीं आपको बतादें कि धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार की फिल्मों को देखकर बॉलीवुड में डेब्यू करने को सोचा था.जिसकी सबसे पहले जानकारी उन्होंने अपनी मां को दी थी. लेकिन उनकी मां ने साफ मना कर दया था.लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था .और आज वो सबके सामने है