यमला पगला दीवाना फिर से' के सेट से धर्मेंद्र की तस्वीरें (ट्विटर)
दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर एंट्री की है, जिस पर बेटे सनी देओल ने उनका स्वागत किया है। 81 साल के धर्मेद्र ने गुरुवार को ट्विटर पर शुरुआत के साथ आगामी फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' के सेट से अपनी दो फोटो पोस्ट की।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ' आप सभी के प्यार ने मुझे आपके और नजदीक आने के लिए प्रेरित किया है... इसलिए मैं यमला पगला दीवाना के सेट से फोटो शेयर कर रहा हूं। नई शुरुआत, हैदराबाद।'
Your love has encouraged me to come more close to you ... so here is me from the sets of YPD Phir se... #newbeginnings#shootmode#hyderabadpic.twitter.com/nWGP1dJW0w
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 17, 2017
धर्मेंद्र के ट्विटर पर 4000 फॉलोअर्स हैं। तो वहीं अभी तक वह खुद सिर्फ अपने दोनों बेटों सनी देओल, बॉबी देओल और पोते करण देओल को ही फॉलो कर रहे हैं। धर्मेंद्र की इस एंट्री पर उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा, अभिषेक बच्चन, रितेश देखमुख जैसे कई सितारों ने उनका स्वागत किया है।
सनी देओल ने पापा की ट्विटर पर एंट्री को सेलीब्रेट करते हुए लिखा, 'आखिरकार मैं और बॉबी पापा को यहां लाने में सफल हुए। स्वागत है पापा।'
Me and Bob eventually succeeded in getting dad here.. Welcome Dad!! https://t.co/v42oZb42ij
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 17, 2017
तो वहीं बॉबी देओल ने लिखा, 'आखिरकार मेरे हीरो यहां आ ही गए... स्वागत है पापा।'
My hero is finally here ... Welcome Papa!! https://t.co/1myhLerChH
— Bobby Deol (@thedeol) August 17, 2017
सिर्फ उनके बेटे ही नहीं बल्कि 'जय' के बेटे यानी अभिषेक बच्चन ने भी धर्मेंद्र का सोशल मीडिया पर स्वागत किया है. जूनियर बच्चन ने लिखा, 'दोस्तों, वन ऐंड ओनली धर्मेंद्र जी का ट्विटर पर स्वागत करें.'
Guys, please give a very warm welcome to the one and only Dharam ji @aapkadharam to twitter.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 18, 2017
बता दें कि धर्मेंद्र जल्द ही फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल के आखिर तक रिलीज हो सकती है।
और पढ़ें: ‘भूमि’ के सॉन्ग 'ट्रिप्पी ट्रिप्पी' में सनी लियोनी ने बिखेरा जलवा
Source : News Nation Bureau