..जब धर्मेद्र ने सनी देओल को पीटा, अपने बच्चों को लेकर कही ये बड़ी बात

धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों बॉबी और सनी के साथ 'इंडियन आइडल 10' के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान यह बात कही।

धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों बॉबी और सनी के साथ 'इंडियन आइडल 10' के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान यह बात कही।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
..जब धर्मेद्र ने सनी देओल को पीटा, अपने बच्चों को लेकर कही ये बड़ी बात

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे (IANS)

दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र ने उस घटना का जिक्र किया, जब उन्होंने बेटे सनी देओल को पीटा था। धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों बॉबी और सनी के साथ 'इंडियन आइडल 10' के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान यह बात कही। शो में जब होस्ट मनीष पॉल ने धर्मेद्र से पूछा कि वह अपने बेटों में से किसी ज्यादा प्यार करते हैं। इस पर धर्मेद्र ने कहा कि एक उनकी दाईं आंख है तो एक बाईं आंख है। बयान के मुताबिक, धर्मेद्र ने शो पर उस घटना को याद किया, जब उन्होंने अपने बेटे सनी की पिटाई की थी।

Advertisment

धर्मेद्र ने कहा, 'दोनों बच्चे मेरी दोनों आंखें हैं और मैं दोनों से बहुत प्यार करता हूं। एक बार मैं सनी के लिए एक टॉय गन लेकर आया था और उसने उस गन से घर की सारी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए थे। उस वक्ता मैंने अपना आपा खो दिया था और उसकी पिटाई की थी लेकिन मुझे बाद में अहसास हुआ कि मैंने गलत किया।'

और पढ़ें: फिल्म 'क्रेजी रिच एशियन' भारत में नहीं होगी रिलीज, भारतीय दर्शकों में छाई निराशा

बाप-बेटों की यह तिकड़ी फिल्म 'यमला पगला दिवाना फिर से' में दिखाई देगी।

Source : IANS

Sunny Deol Dharmendra Deol
      
Advertisment