अभिनेता धनुष की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वेला इला पट्टथरी' यानी 'वीआईपी' के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म का निर्देशन सौंदर्या रजनीकांत करेंगी।
सौंदर्या ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'साल 2017 में पहले दिन की शूटिंग। हमें आशीर्वाद दीजिए।'
ये भी पढ़ें: काजोल ने तमिल फिल्म पर काम शुरू किया, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर
सौंदर्या ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी साझा किया। फिल्म का निर्माण धनुष के बैनर वंडरबार फिल्म्स के तहत होगा और इसमें काजोल, अमला पॉल और समुथिरकनी भी हैं।
खबरें हैं कि काजोल फिल्म में नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगी और धनुष के साथ उनका टकराव फिल्म का सबसे खास होगा। काजोल ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज भी शेयर किए।
ये भी पढ़ें: एक बार फिर पर्दे पर नज़र आएंगी काजोल, निभाएंगी 'सिंगल मदर' का किरदार
Source : IANS