अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, धनतेरस की तरह एक बुद्धि दिवस भी होना चाहिए

11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया। वह पूरी फैमिली के साथ मालदीव गए थे।

11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया। वह पूरी फैमिली के साथ मालदीव गए थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, धनतेरस की तरह एक बुद्धि दिवस भी होना चाहिए

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

अमिताभ बच्चन ने धनतेरस के मौके पर अपने फैंस को अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी है। उनका कहना है कि धनतेरस की तरह एक बुद्धि दिवस भी होना चाहिए।

Advertisment

बिग बी ने ट्वीट किया, 'धनतेरस की तरह एक बुद्धि दिवस भी होना चाहिए। उस दिन कितना अच्छा लगेगा, हम एक-दूसरे को अच्छी सद्बुद्धि होने की शुभकामनाएं दें।'

ये भी पढ़ें: कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती के पिता पर ऑटो रिक्शा चालक ने किया वार

इसके बाद उन्होंने एक और फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में लिखा, 'धनतेरस की अनेक अनेक शुभकामनाएं!!'

बता दें कि 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया। वह पूरी फैमिली के साथ मालदीव गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत हर आयु वर्ग ने बिग बी को बर्थडे विश किया।

अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म '102 नॉक आउट' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा ऋषि कपूर भी होंगे। वहीं वह आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें: धनतेरस 2017: पूजा करने का शुभ मुहूर्त और विधि

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan
Advertisment