'धड़कन' फिल्म की रीमेक पर शिल्पा शेट्टी का इशारा, अक्षय कुमार का रोल कर सकते हैं फवाद खान?

शिल्पा अपनी फिटनेस को लेकर भी मशहूर हैं। उन्होंने साल 2015 में अपना योगा डीवीडी का लांच किया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'धड़कन' फिल्म की रीमेक पर शिल्पा शेट्टी का इशारा, अक्षय कुमार का रोल कर सकते हैं फवाद खान?

शिल्पा शेट्टी (फोटो: इंस्टाग्राम)

'बाजीगर', 'दस' और 'परदेसी बाबू' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने जलवे बिखेर चुकीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी 'धड़कन' का रीमेक चाहती हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी फिल्म या किसी गीत का रीमेक देखना चाहती हैं? इस पर शिल्पा ने कहा, 'मैंने अभी इस बारे में नहीं सोचा। यह निर्माता और निर्देशक पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि 'धड़कन' का रीमेक बनना चाहिए।'

Advertisment

यह अफवाह थी कि फिल्म में फवाद खान होंगे और सुनील शेट्टी की भूमिका सूरज पांचोली निभाएंगे, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फिलहाल इस पर काम भी शुरू नहीं हुआ है।

अभिनय के अलावा, शिल्पा अपनी फिटनेस को लेकर भी मशहूर हैं। उन्होंने साल 2015 में अपना योगा डीवीडी का लांच किया था।

ये भी पढ़ें: अक्षय को मिला नेशनल अवॉर्ड तो पत्नी ट्विकंल को नहीं आ रहा समझ कि रोना है या हंसना

फिटनेस के लिए दी ये सलाह

बी नेचुरल्स फ्रूट बीएवरेजेस के पेय पदार्थो के लांच पर शिल्पा ने कहा, 'यह सुनिश्चित करें कि आपकी प्रतिरक्षा ठीक ढंग से काम कर रही है या नहीं और अच्छे फल खाएं। सही मात्रा में तरल पदार्थ लें, चीनी का कम इस्तेमाल करें, क्योंकि चीनी जहर है।'

कई रिएलिटी शो में नजर आ चुकी हैं शिल्पा

ब्रिटिश रियलिटी टेलीविजन श्रृंखला सेलिब्रिटी बिग ब्रदर की पांचवीं श्रृंखला का विजेता रह चुकीं शिल्पा नच बलिए, सुपर डांस जैसे रियलिटी शोज में निर्णायक मंडल की सदस्य भी रह चुकी हैं। शिल्पा को इससे पहले फिल्म 'ढिश्कियाऊं' में 'तू मेरे टाइप का नहीं है' नाम के गानों में देखा गया था।

ये भी पढ़ें: 'बेगम जान' की टीम से मिली 'राजकहिनी' फिल्म की स्टार कास्ट

ट्विटर पर उड़ा था शिल्पा का मजाक

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले शिल्पा शेट्टी का ट्विटर पर काफी मजाक उड़ाया गया था। दरअसल, शिल्पा ने मशहूर लेखक जार्ज ओरवेल की किताब 'एनिमल फार्म' को बच्चों की किताब बता दिया था। 'एनिमल फार्म' किताब अंग्रेजी साहित्य में एक क्लासिक राजनीतिक व्यंग्य मानी जाती है, जिसमें जानवरों के किरदार में सत्ताधारियों की फितरत को खूबसूरती से दर्शाया गया है।

17 साल पहले रिलीज हुई थी 'धड़कन'

अक्षय कुमार की फिल्म 'धड़कन' अपने वक्त की सुपरहिट फिल्म थी। यह फिल्म साल 11 अगस्त 2000 को रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के अलावा सुनील शेट्टी भी मुख्य भूमिका में थे। धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

ये भी पढ़ें: गुरमेहर कौर ने लिखा पहला ब्लॉग, 'मैं 'आपके' शहीद की बेटी नहीं हूं'

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

(ILP 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar News in Hindi shilpa shetty Dhadkan
      
Advertisment