/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/21/84-dhadak.jpg)
'धड़क' फिल्म
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की नई फिल्म 'धड़क' को बॉक्स ऑफिस पर सुपर से भी ऊपर एंट्री मिली है। फिल्म 20 जुलाई को सिनेमा घरों में आई है। शुक्रवार को फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 8.71 करोड़ कमाए हैं। बतौर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की ये पहली फिल्म है, वहीं ईशान खट्टर की दूसरी फिल्म है।
फिल्म क्रिटिक तरण आर्दश की मानें तो 'धड़क' ने 'Student Of The Year' का रिकॉर्ड तोड़ा है। पहले दिन कोई ऐसी फिल्म जिसमें नए एक्टर हो इतना कलेक्शन नहीं कर पाती है।
A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh) on Jul 20, 2018 at 10:38pm PDT
दोनों ही युवा स्टार्स की फैन फॉलोइंग अभी इतनी नहीं, लेकिन इसके बावजूद करण जौहर की डायरेक्शन में बनी फिल्म बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमा घरों तक लाने में सफल रही। गौरतलब है कि करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म 'Student Of The Year' का रिकॉर्ड उन्हीं के प्रोडक्शन की फिल्म धड़क ने तोड़ा है।
करण जौहर ,जिन्होंने बॉलीवुड में कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है, ने ही दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी को धड़क फिल्म के जरिये लॉन्च किया है। करण धड़क के पहले दिन के कलेक्शन से बेहद खुश हैं। करण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमें खुशी है कि हमने अपना ही रिकॉर्ट तोड़ा है। 'धड़क' ने 'Student Of The Year' का रिकॉर्ड तोड़ा है।
Glad to have our own record broken previously held by SOTY!! Thank you to all the beating hearts for giving this beating heart so much love!!! @ShashankKhaitan#Janhvi#ishaan#dhadakpic.twitter.com/xWZ5euaFs6
— Karan Johar (@karanjohar) July 21, 2018
स्टूडेंट ऑफ द ईयर साल 2012 में आई थी, जिसके बाद आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरूण धवन को बॉलीवुड में एंट्री मिली थी ।
'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक है। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। उनका कहना है कि जिस तरह से उनकी फिल्म प्रदर्शन करने जा रही है, उससे वह बेहद खुश हैं।
बता दें ईशान खट्टर ने मधु के किरदार में घुसने के लिए अपने कान तक छिदवाए हैं। ईशान मधु नाम के राजस्थानी लड़के का किरदार निभा रहे हैं। दिलचस्प यह है कि फिल्म के कई सॉन्ग सैराट से ही लिए गए हैं, जिसमें 'झिंगाट' और 'पहली बार' शामिल हैं।
और पढ़ें- अनिल कपूर को है अपने 'अच्छे दिन' का इंतजार, यूट्यूब पर हिट हुआ गाना
Source : News Nation Bureau