दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जहान्वी कपूर और ईशान खट्टर फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में अपनी पारी खेलने जा रहे है। दोनों सितारों की मोस्ट अवेटेड फिल्म का शानदार पोस्टर रिलीज़ हो गया है।
इस पोस्टर में जहान्वी और ईशान खट्टर की रोमांटिक केमिस्ट्री नज़र आ रही है। पोस्टर में ईशान जान्हवी के चेहरे पर गुलाल लगाते हुए दिख रहे है वहीं केमिस्ट्री अंदाज़ में जान्हवी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है।
धड़क के नए पोस्टर को जहान्वी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। कुछ ही घंटों में एक लाख लोगों ने इसे लिखे किया और जहान्वी के कमेंट बॉक्स को तारीफों से गुलज़ार कर दिया।
पोस्टर रिलीज़ होने के बाद #DHADAK तेज़ी से ट्रेंड हो रहा है।
और पढ़ें: टीवी जगत की इस मशहूर अभिनेत्री की 'धड़क' में हुई एंट्री, जहान्वी कपूर की मां का निभाएंगी किरदार
श्रीदेवी के निधन के 13 दिन बाद 8 मार्च को जाह्नवी शूट पर वापस लायी थीं।
सेट की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें जान्हवी का लुक श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से काफी मिलता-जुलता नज़र आया।
इस फिल्म में जहान्वी और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फ्रेश जोड़ी ऑन स्क्रीन देखने को मिलेगी।
मशहूर मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रिमेक यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले निर्मित हो रही है। 'धड़क' 20 जुलाई में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
और पढ़ें: कर्नाटक में प्रदर्शन के बीच सिनेमाघरों ने रजनीकांत की 'काला' की रिलीज टाली
Source : News Nation Bureau