श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और शाहिद कपूर के भाई ईशान की बॉलीवुड में एंट्री, 'धड़क' फिल्म का फर्स्ट लुक जारी

ईशान और जाह्नवी की लॉन्चिंग को लेकर अफवाहें उड़ रही थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि करण जौहर की फिल्म में दोनों काम करेंगे।

ईशान और जाह्नवी की लॉन्चिंग को लेकर अफवाहें उड़ रही थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि करण जौहर की फिल्म में दोनों काम करेंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और शाहिद कपूर के भाई ईशान की बॉलीवुड में एंट्री, 'धड़क' फिल्म का फर्स्ट लुक जारी

'धड़क' फिल्म अगले साल रिलीज होगी (इंस्टाग्राम)

लंबे इंतजार के बाद फाइनली श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री कर दी है। जी हां, जाह्नवी अगले साल शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ 'धड़क' फिल्म से डेब्यू कर रही हैं।

Advertisment

करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया। इसे धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे। 'धड़क' 6 जुलाई 2018 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: ...जब आराध्या ने पिता और दादा को बताया कि वो कितनी बड़ी हो गई हैं

'धड़क' के दो पोस्टर जारी किए गए हैं। इसमें दोनों के रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। यह मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है।

बता दें कि कई दिनों से ईशान और जाह्नवी की लॉन्चिंग को लेकर अफवाहें उड़ रही थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि करण जौहर की फिल्म में दोनों काम करेंगे।

फिल्म की शूटिंग 1 दिसंबर से शुरू होगी। बता दें कि 'सैराट' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसमें एक्ट्रेस रिंकू गुप्ता को जबरदस्त एक्टिंग के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर बनी फिल्म 'एन इन्सिग्निफिकेंट मैन' पर रोक के लिए SC में दाखिल याचिका पर सुनवाई आज 

Source : News Nation Bureau

Dhadak Ishaan Khattar jhanvi kapoor
Advertisment