जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म 'धड़क' की सफलता से सातवें आसमान पर है। एक सप्ताह के भीतर फिल्म 50 करोड़ रुपये कमाने वाली है।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा, ' धड़क ने बुधवार को भी अच्छी कमाई की। इस सप्ताह 50 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है। जो किसी भी न्यूकमर वाली फिल्म के लिए बड़ी बात है। फिल्म ने शुक्रवार को 8.71 करोड़, शनिवार को 11.04 करोड़, रविवार को 13.92 करोड़, सोमवार को 5.52 करोड़, मंगलवार को 4.76 करोड़ और बुधवार को 4.06 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल कमाई 48. 01 करोड़ रुपये। '
भारत में ही नहीं फिल्म विदेश में भी अच्छा पैसा कमा रही है। मंगलवार तक फिल्म ने विदेश में 11.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
बता दें कि मराठी फिल्म 'सैराट' की आधिकारिक रीमेक 'धड़क' का निर्माण करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तले हुआ है, जबकि निर्देशन शंशाक खेतान ने किया है।
इस फिल्म में दो नौजवानों की प्रेम कहानी को दिखाया गया है, जो अलग-अलग जाति के हैं। इसी वजह से उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: सारा-सुशांत से रणबीर-आलिया तक, सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगी 12 नई जोड़ी
Source : News Nation Bureau