/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/22/70-dhadak_4_0.jpeg)
शंशाक खेतान की 'धड़क' दर्शकों के दिल में भले ही नागराज मंजुले निर्देशित मराठी फिल्म 'सैराट' जैसा जादू नहीं चला पाई हो, पर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 'धड़क' ने 'सैराट' को पीछे छोड़ दिया है।
ओपनिंग डे पर 8.71 करोड़ रुपये की कमाई का रिकार्ड बनाने वाली 'धड़क' लोगों के दिलों को धड़काने की स्पीड में कमी लाती नहीं दिख रही है। बंपर ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी 11.04 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 26.75 फीसदी की बढ़त देखी गई।
दो दिनों की भीतर फिल्म ने अभी तक 19.75 करोड़ रुपये कमा लिये है। इसी के साथ 'धड़क' ने किसी भी न्यूकमर स्टार की फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
#Dhadak witnesses SIGNIFICANT GROWTH on Day 2... Growth on Sat
: 26.75%... Sun biz expected to be higher than Sat... Eyes ₹ 30 cr+ weekend, which is EXCELLENT for a film starring newcomers... Fri 8.71 cr, Sat 11.04 cr. Total: ₹ 19.75 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2018
अनुमान लगाया जा रहा कि रविवार का कलेक्शन जोड़ कर फिल्म 30 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। रिलीज के साथ ही 'धड़क' ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज निर्मित और शशांक खेतान निर्देशित 'धड़क' एक रोमांटिक फिल्म है। इसमें जाह्न्वी कपूर और ईशान खट्टर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म 2016 में आई मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है।
इसे भी पढ़ें: अनिल कपूर को है अपने 'अच्छे दिन' का इंतजार, यूट्यूब पर हिट हुआ गाना
Source : News Nation Bureau