/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/23/devolina-bhattacharjee-78.jpg)
Devolina Bhattacharjee ( Photo Credit : file photo)
बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू हो गया है, इस बार शो में बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी शामिल हैं. इस शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 अब जियोसिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. कंटेस्टेंट में दो पत्नियों वाले अरमान मलिक भी शामिल हैं. वे अपनी पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ रियलिटी शो में दिखाई दे रहे हैं. टीवी अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी ने अरमान की शादी पर अपने विचार साझा किए हैं और बिग बॉस के मेकर्स से पूछा है कि 'कोई इस बेशर्मी को मनोरंजन कैसे कह सकता है?'
अरमान पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने कसा तंज
देवोलीना ने बिना किसी का नाम लिए एक लंबा ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अरमान और उनकी पत्नियों के बारे में सुनकर ही घिन आती है, उन्हें बिग बॉस ओटीटी 3 में देखना तो दूर की बात है. उन्होंने शुरुआत करते हुए लिखा, "क्या आपको लगता है कि यह मनोरंजन है? यह मनोरंजन नहीं है, यह गंदगी है. इसे हल्के में लेने की गलती न करें क्योंकि यह सिर्फ रील नहीं है, यह असली है. मेरा मतलब है, मुझे यह भी समझ नहीं आ रहा है कि कोई इस बेशर्मी को मनोरंजन कैसे कह सकता है? मुझे इसके बारे में सुनकर ही घृणा हो रही है.
'बिग बॉस आपको क्या हो गया है?'
शो के मेकर्स से सवाल करते हुए देवोलीना ने आगे लिखा, बिग बॉस आपको क्या हो गया है? क्या आप इतने बुरे दौर से गुजर रहे हैं कि आपको बहुविवाह मनोरंजक लग रहा है? जब आपने ऐसे कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस किया था तब आप क्या सोच रहे थे? इस शो को बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी देखते हैं. आप नई पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं? कि वो 2-3-4 शादियां कर सकते हैं? क्या सभी लोग एक साथ खुशी-खुशी रह सकते हैं? जाकर उनसे पूछिए जो हर दिन ऐसी घटनाओं से पीड़ित हैं, दुख में अपना जीवन जी रहे हैं.
Source : News Nation Bureau