DesiVibesWithShehnaazGill: विजय वर्मा ने पकड़ा शहनाज गिल का हाथ, देखें दोनों की शानदार फोटोज

फोटोज में विजय वर्मा और शहनाज गिल मुस्कुरा रहे हैं, हंस रहे हैं और एक-दूसरे को हाई-फाई कर रहे हैं. विजय ने डेनिम जैकेट पहनी थी और शहनाज़ ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी

फोटोज में विजय वर्मा और शहनाज गिल मुस्कुरा रहे हैं, हंस रहे हैं और एक-दूसरे को हाई-फाई कर रहे हैं. विजय ने डेनिम जैकेट पहनी थी और शहनाज़ ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Shehnaaz Gill and Vijay Varma

Shehnaaz Gill and Vijay Varma( Photo Credit : social media)

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपने लुक्स और शोज से लगातार धमाल मचा रही हैं. उनकी आज सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. फिलहाल वो अपने शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं. इस बार उनके शो में विजय वर्मा नजर आए. शहनाज ने इसके बारे में खुलकर बात की और इसे अद्भुत बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि विजय (Vijay Varma) एक अद्भुत अभिनेता है.  सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर करते हुए, शहनाज़ ने विजय के लिए एक हार्दिक संदेश लिखा. उन्होंने लिखा, “इस अद्भुत अभिनेता @itsvijayvarma को अपने शो में होस्ट करने में अत्यंत खुशी हुई. जिन व्यक्तित्वों को मैं अपने शो में रखना चाहती थी उनकी छोटी सी लिस्ट धीरे-धीरे पूरी हो रही है. हमने कितना शानदार  (Desi Vibes with Shehnaaz Gill) एपिसोड शूट किया है, आप सभी द्वारा इसे देखने के लिए अब और इंतजार नहीं किया जा सकता. #DesiVibesWithShehnaazGill

Advertisment

फोटोज में विजय वर्मा और शहनाज गिल मुस्कुरा रहे हैं, हंस रहे हैं और एक-दूसरे को हाई-फाई कर रहे हैं. विजय ने डेनिम जैकेट पहनी थी और शहनाज़ ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी. एक अन्य फोटो में विजय को शहनाज़ का हाथ पकड़े देखा गया. इंटरनेट पर फैंस आगामी एपिसोड के लिए उत्साहित थे. एक फैन ने लिखा, ''हम भी देखने का इंतजार कर रहे हैं. यह एक मजेदार एपिसोड लग रहा है.” एक अन्य ने कमेंट किया, "आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी चीज़."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

ये है शहनाज का अगला प्रोजेक्ट

शहनाज गिल आखिरी बार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आई थीं. एक्ट्रेस अगली बार रिया कपूर की थैंक यू फॉर कमिंग में भूमि पेडनेकर और कुशा कपिला के साथ नजर आएंगी. उनके पास पाइपलाइन में साजिद खान की 100% भी है.. विजय अगली बार करीना कपूर खान और जयदीप अहलावत के साथ जाने जान में नजर आएंगे. एक्टर को आखिरी बार शो कालकूट में देखा गया था और उन्होंने हाल ही में फैंस के लिए एक 'धन्यवाद' नोट लिखा था. 

Source : News Nation Bureau

Vijay Varma Shehnaaz Gill News Shehnaaz Gill viral video actor Vijay Varma Shehnaaz Gill latest video shehnaaz gill show desi vibes with shehnaaz gill
      
Advertisment