Advertisment

Hansika motwani का छलका दर्द, साउथ की फिल्मों में काम करने की वजह से डिजाइनर्स करते थें इग्नोर

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) भले ही बॉलीवुड में कुछ कमाल नहीं कर पाई हों, लेकिन वह साउथ फिल्मों (South Films) की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. हाल ही में हंसिका मोटवानी ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव को लेकर खुलासा किया है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
HANSIKA

Hansika Motwani( Photo Credit : file photo)

Advertisment

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) भले ही बॉलीवुड में कुछ कमाल नहीं कर पाई हों, लेकिन वह साउथ फिल्मों (South Films) की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. हाल ही में हंसिका मोटवानी ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव को लेकर खुलासा किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हंसिका ने बताया कि एक समय ऐसा भी था, जब कोई फैशन डिजाइन उन्हें अपने कपड़े नहीं देता था. उनके साथ भेदभाव किया जाता था. डिजाइनर्स उन्हें कपड़े देने के लिए साफ इनकार कर देते थे. साउथ की फिल्मों में काम करने के कारण कोई डिजाइनर उन्हें पसंद नहीं करता था .

इस दौरान हंसिका मोटवानी भावुक भी हुईं. हंसिका ने सबके सामने फिल्म इंडस्ट्री का सच रखा, उन्होंने कहा कि सिर्फ इसी वजह से उनके साथ भेदभाव किया गया. क्योंकि वो साउथ की फिल्मों में काम करती थीं. हंसिका ने भेदभाव को लेकर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि एक वक्त था जब उन्हें कोई डिजाइनर अपने कपड़े नहीं देता था, लेकिन आज वे सभी डिजाइनर्स उन्हें अपना शोज टॉपर बनाते हैं.

बता दें, हंसिका मोटवानी साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. हंसिका ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है, वहीं अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से उन्होंने एक अलग ही मुकाम भी हासिल किया है. लेकिन सुनने में अजीब लगता है कि इतनी प्रसिद्धि पाने के बाद भी हंसिका के साथ ऐसा व्यवहार किया गया. हंसिका ने कहा कि इंडस्ट्री के नाम पर कुछ डिजाइनर्स उनके साथ ऐसा भी करते थे. आज ऐसा वक्त है कि जो डिजाइनर्स हंसिका को इग्नोर करते थे, आज हंसिका उनकी शोज टॉपर हैं. 

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 13 में होगी दिव्यांका और हिना की एंट्री!, एक्शन में होगा डबल धमाल

पहले बहुत सारे डिजाइनर्स उन्हें देखते ही कहते थे साउथ इंडियन एक्ट्रेस नो नो. उनका कहना है कि पिछले कई सालों में काफी बदलाव आए हैं. उनके साथ हुए इस व्यवहार से उनके मन में कोई गुस्सा या बदले की भावना नहीं है. जो डिजाइनर्स उन्हें कपड़े देने से मना करते थे, आज वह खुद उनके पास अपने कपड़े लेकर आते हैं, और उसने उसे ट्राई करने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं.

Source : News Nation Bureau

hansika motwani movies Hansika Motwani hansika motwani struggle days
Advertisment
Advertisment
Advertisment