जन्माष्टमी मनाई तो शाहरुख खान से नाराज हुए देवबंद के उलेमा कहा-यह इस्लाम में हराम

जन्माष्टमी मनाई तो शाहरुख खान के खिलाफ जारी हुआ फतवा, देवबंद के उलेमा ने कहा-यह इस्लाम के खिलाफ

जन्माष्टमी मनाई तो शाहरुख खान के खिलाफ जारी हुआ फतवा, देवबंद के उलेमा ने कहा-यह इस्लाम के खिलाफ

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जन्माष्टमी मनाई तो शाहरुख खान से नाराज हुए देवबंद के उलेमा कहा-यह इस्लाम में हराम

शाहरुख कान (फाइल फोटो)

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Sharukh Khan) ने मुंबई स्थित अपने आवास पर जन्माष्टमी के पर्व पर दही हंडी फोड़ी। शाहरुख द्वारा दही हंडी फोरने पर देवबंद के उलेमा भड़क गए हैं। उलेमाओं ने इसे नाजायज और इस्लाम में हराम करार दिया। उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है।

Advertisment

फतवा ऑन मोबाइल सर्विस के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारूकी ने कहा कि किसी के त्योहार में शरीक शरीक होना अलग बात है, लेकिन गैर-इस्लामिक त्योहार को अपने घर पर मनाना और उस धर्म की परंपरा का आयोजन करना इस्लाम में सही नहीं।

वहीं देवबंद के उलेमा मौलाना नदीम उल वाजदी ने इसे इस्लाम और शरीयत के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा,' इस्लाम में दूसरे धर्म के उत्सव मनाने की मनाही है। एक मुसलमान का हिंदू पर्व मनाना और उसमें शरीक होना शरीयत के अनुसार गलत है। इस्लाम इस बात की इजाजत नहीं देता कि कोई भी मुसलमान अपने धर पर गैर-इस्लामिक त्योहार मनाए।'

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan शाहरुख खान
      
Advertisment