इस एक्ट्रेस का नंबर पिज्जा डिलीवरी बॉय ने एडल्ट ग्रुप में किया शेयर, फिर हुआ ये...अभिनेत्री ने बताया अपना दर्दनाक अनुभव

गायत्री साई ने ट्विटर पर खुद अपना दर्द बताया है. दरअसल, डिलीवरी बॉय ने उनका नंबर एक एडल्ट ग्रुप में डाल दिया था.

गायत्री साई ने ट्विटर पर खुद अपना दर्द बताया है. दरअसल, डिलीवरी बॉय ने उनका नंबर एक एडल्ट ग्रुप में डाल दिया था.

author-image
nitu pandey
New Update
Gayatri Sai

Gayatri Sai( Photo Credit : @gainsai)

तमिल एक्ट्रेस गायत्री साई (Gayatri Sai) इन दिनों सुर्खियों में हैं. वो एक डिलीवरी बॉय की वजह से मुश्किल में फंस गई. गायत्री साई ने ट्विटर पर खुद अपना दर्द बताया है. दरअसल, डिलीवरी बॉय ने उनका नंबर एक एडल्ट ग्रुप में डाल दिया था. जिसके बाद उनके पास लगातार फोन आने लगी. उन्होंने पिज्जा डिलीवरी बॉय के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी हैं.

Advertisment

गायत्री साई ने ट्वीट करके लिखा , 'चेन्नई के टेनामपेट के एक डोमिनोज पिज्जा डिलीवरी बॉय ने 9 फरवरी को नशे की हालत में उनके घर पिज्जा डिलीवर किया और मेरा नंबर कई एडल्ट ग्रुप्स में शेयर कर दिया. इसके बाद से मुझे बहुत से फोन और वॉट्सऐप मैसेज आ रहे हैं.'

अभिनेत्री गायत्री ने उस शख्स की फोटो भी ट्वीट की. साथ ही वॉट्सऐप चैट भी शेयर की, जो जिसमें लोगों ने उन्हें मैसेज करके परेशान किया.

एक्ट्रेस गायत्री ने इस मामले की शिकायत कर दी. चेन्नई पुलिस ने उनका केस टेनामपेट के ऑल वुमन स्टेशन ट्रांसफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:तापसी पन्नू ने अनुभव सिन्हा के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- मेरी जिंदगी...

इस ट्वीट में गायत्री ने लिखा, 'कमिशनर ने मुझे फोन कर बुलाया और कहा कि वो यह केस वुमन प्रोटेक्शन में ट्रांसफर कर रहे हैं. उम्मीद करती हूं कि दूसरी ऑनलाइन ऐप्स हमारे नंबर शेयर नहीं करती. हमारे ज्यादातर ऑर्डर आजकल ऑनलाइन होते हैं. टेनामपेट में शिकायत दर्ज करवा दी गई है.'

वहीं डोमिनोज इस केस को बंद करना चाहता है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस गायत्री ने ट्वीट करके कहा कि डोमिनोज इस केस को मैंने सोचा कि आपने इस केस के सपोर्ट में बयान दिया. लेकिन आप इस केस को बंद करना चाहते हैं.'

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment