दिल्ली के प्रदूषण से घबराई प्रियंका चोपड़ा, इंस्टा पर शेयर की फोटो

शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली आए अभिनेता फरहान अख्तर और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मास्क पहनकर शहर के प्रदूषण से मुकाबला कर रहे हैं.

शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली आए अभिनेता फरहान अख्तर और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मास्क पहनकर शहर के प्रदूषण से मुकाबला कर रहे हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
दिल्ली के प्रदूषण से घबराई प्रियंका चोपड़ा, इंस्टा पर शेयर की फोटो

दिल्ली के प्रदूषण से घबराई प्रियंका चोपड़ा

फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली आए अभिनेता फरहान अख्तर और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मास्क पहनकर शहर के प्रदूषण से मुकाबला कर रहे हैं. फरहान ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें दोनों कलाकार एंटी-पॉल्यूशन (प्रदूषण- रोधी) मास्क पहने देखे जा सकते हैं.

Advertisment

फरहान ने लिखा, "दिल्ली की हवा में अपनी भावनाओं को छिपा रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा, आपका पोज तो एकदम सही है." अभिनेता ने संदेश का अंत टिक मार्क इमोजी के साथ किया.

तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका ने कहा, "अरे दिल्ली..तुम्हें क्या हो गया है?"

View this post on Instagram

Masking our emotions in the Delhi air. @priyankachopra your pose is just ✅ #bts #prescenereading #theskyispink

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

प्रियंका ने धूप सेंकते हुए अपनी तस्वीर साझा की.

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "सूरज और मैं..दिल्ली यह रहे हम. 'द स्काई इज पिंक'."

उन्होंने अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा, "दिल्ली के दिन."

सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म की शूटिंग मुंबई, लंदन और अंडमान में भी होगी. फिल्म के संवाद जूही चतुर्वेदी लिख रही हैं, जबकि प्रीतम चक्रबर्ती इसे धुनों से सजाएंगे. रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर इसके निर्माता हैं.

Priyanka Chopra Farhan Akhtar Delhi Air Pollution Priyanka Chopra The Sky Is Pink
      
Advertisment