Advertisment

Masakali 2.0: दिल्ली मेट्रो को पसंद है सोनम कपूर का 'मसकली', देखें ये वायरल Tweet

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) पर फिल्माए ओरिजनल गाने का जिक्र करते हुए डीएमआरसी (DMRC) ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Masakali

मसकली गाना( Photo Credit : फोटो- यूट्यूब सॉन्ग वीडियो ग्रैब)

Advertisment

फिल्म 'दिल्ली 6' (Delhi 6) गाने 'मसकली' (Masakali) के नए वर्जन का सोशल मीडिया यूजर्स और ओरिजनल गीत के निर्माताओं द्वारा आलोचना किए जाने के बाद अब इसे दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) और जयपुर पुलिस द्वारा भी ट्रोल किया गया है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) पर फिल्माए ओरिजनल गाने का जिक्र करते हुए डीएमआरसी (DMRC) के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'ओरिजनल गाने का कोई मुकाबला नहीं, ऊपर से हम तो इस गाने का हिस्सा हैं.'

यह भी पढ़ें: हंसल मेहता का 'मसकली 2.0' गाने पर आया रिएक्शन, बोले- असली क्रिएटर की बेइज्जती

ओरिजनल गाने में दिल्ली मेट्रो के दृश्य हैं. दिल्ली मेट्रो के पोस्ट को सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने रेड हार्ट इमोजी के साथ रीट्वीट किया. जिसके रिप्लाई में एक और ट्वीट करते हुए डीएमआरसी (DMRC) ने लिखा, 'एक बार सब सामान्य हो जाए, हम चाहेंगे की आप हमारे साथ फिर दिल्ली 6 की ट्रिप करें.'

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर चला शहनाज गिल का जादू, Twitter Trending है #ShehnaazMagicEverywhere

'मसकली 2.0' को ट्रोल करन की फेहरिस्त में जयपुर पुलिस भी शामिल हो गई. जयपुर पुलिस ने एक मीम बनाते हुए कहा कि रीमिक्स का इस्तेमाल उन लोगों को सजा देने के लिए किया जाएगा जो लॉकडाउन के दौरान बिना किसी जरूरी काम के घूमते नजर आएंगे. ओरिजनल 'मसकली' को मोहित चौहान ने गाया था और ऑस्कर विजोता संगीतकार ए.आर.रहमान ने कंपोज किया था. यह 2009 में आई फिल्म 'दिल्ली-6' का गाना है.

Source : IANS/News Nation Bureau

Masakali song Sonam Kapoor Masakali 2.0 Abhishek Bachchan
Advertisment
Advertisment
Advertisment