अक्षय कुमार को लड़की ने पटक दिया
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के मार्शल आर्ट का हर कोई दिवाना है। फिल्मी पर्दे पर जब अक्षय खलनायक को धोते हैं तो सिनेमा घर तालियों और सीटी की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है। लेकिन इस बार अक्षय पर दिल्ली विश्वविद्यालय की एक लड़की भारी पड़ी है।
दिल्ली की इस लड़की ने बॉलीवुड के खिलाड़ी को ऐसी पटखनी दी है कि खुद अक्षय कुमार भी दंग रह गए। अक्षय कुमार बोल पड़े, 'ये पटखनी मैं कभी नहीं भूलने वाला हूं, इसे याद रखूंगा।'
यह सब तब हुआ, जब अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'नाम शबाना' के प्रमोशन के लिए फिल्म की अभिनेत्री तापसी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। इस दौरान अक्षय कॉलेज की लड़कियों को मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस के टिप्स दे रहे थे।
और पढ़ें: अनुपम खेर ने जहां बिताया था बचपन, उस शहर में अपनी मां के लिए लिया घर
अक्षय से जहां एक तरफ टिप्स लेने के लिए कई लड़कियां स्टेज पर आ गईं। वहीं उन्हीं में से एक लड़की ने उल्टा अक्षय को ही पटखनी दे दी। अक्षय ने लड़की की जमकर तारीफ की।
Here's some #MondayMotivation courtesy team #NaamShabana! #GirlPower all the way 👏👏 pic.twitter.com/UQPnOLKZHc
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 27, 2017
ये भी पढ़ें: कोहली की कप्तानी में भारत ने दर्ज किया रिकॉर्ड, सातवीं टेस्ट सीरीज जीत
Source : News Nation Bureau