आईएफएफआई में दिखाई गई चंदा कोचर की बायोपिक

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की पूर्व सीईओ चंदा कोचर (chanda kochhar) के जीवन पर आधारित बायोपिक गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई.

author-image
nitu pandey
New Update
Chanda Kochhar

चंदा कोचर( Photo Credit : फाइल फोटो)

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की पूर्व सीईओ चंदा कोचर (chanda kochhar) के जीवन पर आधारित बायोपिक गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई. 1,875 करोड़ रुपये के वीडियोकॉन ऋण मामले में चंदा कोचर की कथित संलिप्तता की जांच पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है.

Advertisment

'चंदा' नामक इस फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा ने निभाया है. 29 वर्षीय अभिनेत्री ने फेसबुक पर फिल्म 'चंदा : ए सिग्नेचर डेट रूइंड ए करियर' के कुछ पोस्टर शेयर किए हैं.

इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर पर बनी मेरी पहली बायोपिक फिल्म.'

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म की स्क्रीनिंग पर खुशी जाहिर करते हुए गुरलीन ने लिखा, 'चंदा कोचर जी पर बनी हमारी फिल्म 'चंदा' गोव फिल्म महोत्सव में दिखाई गई. मुंबई भाजपा की उपाध्यक्ष रीटा सिंह जी वहां आईं. उन्होंने फिल्म की प्रशंसा की. फिल्म देखने वाले लोगों ने मेरे अभिनय की तारीफ की.'

Chanda Kochhar chanda movie chanda kochhar biopic
      
Advertisment