आमिर खान की फिल्म 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ आज दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में छेड़छाड़ की घटना ने जोर पकड़ लिया है।
दिल्ली महिला आयोग ने विस्तारा एयरलाइन्स को नोटिस जारी कर अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ छेड़छाड़ मामले में जवाब तलब किया है। साथ ही आरोपों पर 16 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी है।
बता दें सुबह से ही जायरा वसीम की वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। दरअसल, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर 'वीडियो-स्टोरी' के जरिए कहा है कि उनके पीछे बैठे एक अधेड़ उम्र के शख्स ने उन्हें छेड़ने की कोशिश की।
वह विस्तारा फ्लाइट में हुई घटना के बारे में बताते हुए लगातार रो रही थीं। आरोप है कि फ्लाइट के क्रू मेंबर ने शिकायत के बावजूद कोई मदद नहीं की। इस मामले पर अब विमानन मंत्रालय ने विस्तार एयरलाइन्स से विस्तृत जानकारी मांगी है।
वहीं मुंबई पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के और धारा 354 आईपीसी के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
और पढ़ें: मानवाधिकार दिवस पर बोले ऋतिक रोशन- नारीवाद मानवता के लिए एक लड़ाई है
Source : News Nation Bureau