Video: 'निर्भया' पर बनेगी फिल्म, अगले साल इस दिन होगी रिलीज

महिलाओं के खिलाफ अत्याचार आज देश में चर्चा के प्रमुख विषयों में से एक है

महिलाओं के खिलाफ अत्याचार आज देश में चर्चा के प्रमुख विषयों में से एक है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: 'निर्भया' पर बनेगी फिल्म, अगले साल इस दिन होगी रिलीज

निर्देशक शरीक मिन्हाज का कहना है कि उनकी फिल्म 'दिल्ली बस' उस युवा पेशेवर लड़की को श्रद्धांजलि है, जो 2012 में बर्बर सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्भया के रूप में जानी गई. शरीक की फिल्म 16 दिसंबर, 2016 को नई दिल्ली में चलती बस में एक लड़की के साथ निर्दयता से हुए सामूहिक दुष्कर्म के बारे में है.

Advertisment

शरीक ने एक बयान में कहा है, "महिलाओं के खिलाफ अत्याचार आज देश में चर्चा के प्रमुख विषयों में से एक है. इसलिए, हमने (कुछ) ऐसा बनाने के बारे में सोचा, जिससे समाज में बदलाव आए और जो कलात्मक तरीके से समस्याओं को उजागर करे."

उन्होंने कहा, "हम इसे निर्भया को समर्पित करना चाहेंगे, जिसने अपनी जिदंगी और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी. हम अपनी फिल्म के जरिए उसे श्रद्धांजलि दे रहे हैं."

अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म में दिव्या सिंह, नीलिमा अजीम, संजय सिंह आदि कलाकार हैं.

Source : IANS

hindi news bollywood Nirbhaya Film Delhi Bus Director Sharique Minhaj
      
Advertisment