/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/16/deepikabride-59.jpg)
दीपिका पादुकोण (फोटो: इंस्टाग्राम)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में एक-दूसरे का हाथ थामा। उन्होंने कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाजों से शादी की। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं। तमाम सिक्योरिटी और नियमों के बावजूद 'दीपवीर' (#DeepVeer) की शादी की फोटोज लीक हो रही हैं।
इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें न्यूली मैरिड दीपिका पादुकोण लाल साड़ी में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दीपिका की मां उज्जाला पादुकोण और सास भी हैं।
ये भी पढ़ें: मुंबई में इस तारीख को होगी #DeepVeer की रिसेप्शन पार्टी, रणबीर-अनुष्का भी होंगे शामिल?
View this post on InstagramNewly married #deepikapadukone with her aunt #DeepVeerKiShaadi
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
खबरों की मानें तो यह तस्वीर शादी से पहले एक सेरेमनी की है। इसी वजह से तीनों ने एक रंग की साड़ियां पहनी हैं।
ये भी पढ़ें: इतने करोड़ रुपये है दीपिका पादुकोण के इंगेजमेंट रिंग की कीमत कि अनुष्का-सोनम को भी छोड़ा पीछे?
बता दें कि इटली में हुई शादी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दीपिका-रणवीर ने शादी के दौरान किसी भी मेहमान तो मोबाइल फोन न रखने की हिदायत दी थी।
Source : News Nation Bureau