रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने शनिवार को मुंबई में तीसरी रिसेप्शन पार्टी आयोजित की. इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं, लेकिन फैंस तब हैरान रह गए, जब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और टीम इंडिया के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने पार्टी में एंट्री की.
जी हां, होटल द ग्रैंड हयात में हुई इस पार्टी में करीब 800 लोगों को इनवाइट किया गया था, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा महेंद्र सिंह धोनी और अनुष्का शर्मा की हो रही है.
ये भी पढ़ें: दीपवीर ने अपने तीसरे रिसेप्शन पार्टी में ढाया कहर, देखें Reception की Inside Pic
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा का नाम रणवीर सिंह से जुड़ चुका है. खबरों की मानें तो दोनों ने 'बैंड बाजा बारात' फिल्म में एक साथ काम करने के बाद कई दिनों तक एक-दूसरे को डेट किया था. इसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था. यही वजह है कि जब अनुष्का ने विराट कोहली संग शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी तो उसमें रणवीर कहीं नजर नहीं आए थे.
वहीं, महेंद्र सिंह धोनी और दीपिका पादुकोण के भी अफेयर की खूब चर्चा हुई थी. कहा जाता था कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन धोनी ने 2010 में साक्षी से शादी कर सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया था. ऐसे में धोनी का पत्नी साक्षी के साथ रिसेप्शन पार्टी में आना, काफी हैरानी भरा रहा.
ये भी पढ़ें: थोलिक रीति-रिवाज से प्रियंका-निक ने रचाई शादी, मेहंदी सेलिब्रेशन की Inside Pics आईं सामनेे
बता दें कि इस रिसेप्शन पार्टी में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, जाह्नवी कपूर, रेखा और करण जौहर समेत फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं.
वहीं, दीपवीर (#DeepVeer) भी एक अलग लुक में नजर आएं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
Source : News Nation Bureau