Advertisment

Deepika Padukone: 'ज्यादा मेकअप नहीं लगाती,' दीपिका के इस कमेंट पर फैंस ने किया जमकर ट्रोल

दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोइंग की कोई सीमा नहीं है और इतने सालों में, उन्होंने खुद को देश की टॉप एक्ट्रेसस में से एक के रूप में स्थापित किया है

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण( Photo Credit : social media)

Advertisment

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फैन फॉलोइंग की कोई सीमा नहीं है और इतने सालों में, उन्होंने खुद को देश की टॉप एक्ट्रेसस में से एक के रूप में स्थापित किया है. उन्होंने अपने करियर में कई रोल प्ले किए हैं. अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए दीपिका को कई अवॉर्ड से भी नवाजा चुका है.  बाजीराव मस्तानी, 'पीकू' साथ ही पठान में भी उन्होंने दमदार एक्टिंग की थी. डीपी ने हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के साथ अपने  इंटरव्यू से एक छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर किया. इस क्लिप में उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह एक ऐसा किरदार है जो असल जिंदगी में जैसी है, वह पीकू है. उन्होंने कहा कि फिल्म में सचमुच उनकी स्किन देखी जा सकती है. वह मेकअप चेयर पर 5-10 मिनट से ज्यादा नहीं बैठती थीं.

दीपिका ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जहां उन्होंने वास्तव में खुद का रियल फेस महसूस किया है. दीपिका ने हाल ही में बताया था कि यह एक ऐसी फिल्म है जहां उन्हें मेकअप की कोई परत महसूस नहीं हुई. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी कई फिल्मों के लिए 'बहुत अधिक' मेकअप नहीं पहना है, जब तक कि कैरेक्टर में उसकी आवश्यकता न हो. 

बाथरूम से सीधा बाहर आ गई दीपिका

दीपिका ने इस नो मेकअप लुक और अपनी स्किन पर लेयर्स नहीं होने के बारे में बात की, जबकि रियल में उन्होंने बहुत सारा मेकअप किया था, जिसके बाद नेटिजन्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "मैं सिर्फ दीपिका से प्यार करता हूं लेकिन यह लुक w*f है!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "दीपिका ने पूरे चेहरे और पूरे शरीर पर बहुत ज्यादा हाइलाइटर लगा रखा है. वह गीली दिख रही है, ऐसा लग रहा है जैसे वह सीधे अपने बाथरूम से आई हो."

ये भी पढ़ें-'कटहल'-'एजेंट' से 'मॉडर्न लव चेन्नई तक', इस हफ्ते रिलीज होंगी ये वेब सीरीज

एक यूजर ने यह भी कहा, "मेकअप की दर्जनों परतें पहनकर कम मेकअप की बात करना इस बात का कोई सेंस नहीं है.'' 'पीकू' का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था. इसमें अमिताभ बच्चन, इरफान खान भी थे, एक्ट्रेस अगली बार 'फाइटर' और 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगी.

Source : News Nation Bureau

Deepika Padukone actress deepika padukone Latest Hindi news deepika news deepika piku look Ranveer Singh- Deepika Padukone deepika padukone interview deepika padukones
Advertisment
Advertisment
Advertisment