/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/21/deepveer-13.jpg)
दीपवीर
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी टॉक ऑफ़ द टाउन बन गया है. बी-टाउन के मोस्ट फेमस कपल में से एक दीपिका और रणवीर इटली में हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. इस सीक्रेट वेडिंग में बेहद खास लोगों को इन्वाइट किया गया. रॉयल कपल ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटो साझा की जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत नज़र आये. ये तस्वीरें पपराजी और फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थी. मनोरंजन गलियारों में बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल का आज बेंगलुरु में रिसेप्शन है.
रिसेप्शन में दोनों की तस्वीरें सामने आई है जिसमें दोनों बेहद स्टनिंग नज़र आ रहे है. तस्वीरों में बॉलीवुड के बाजीराव और मस्तानी की केमिस्ट्री खूब जच रही है. गोल्डन वर्क के साथ ब्लैक शेरवानी में रणवीर सिंह काफी हैंडसम नज़र आ रहे है वहीं प्लेन गोल्डन क्रीम साड़ी में दीपिका काफी रॉयल लुक में नज़र आई. ग्रीन पर्ल जूलरी और सिंपल मेकअप ने दीपिका के लुक को कम्प्लीट किया. कुछ मिनट पहले पोस्ट की गई तस्वीर को एक लाख से ज़्यादा 'लाइक' मिल चुके है.
#Karnataka: Deepika Padukone and Ranveer Singh at their reception at Leela Palace, Bengaluru. pic.twitter.com/9IUNHUPsvG
— ANI (@ANI) November 21, 2018
#WATCH: Ranveer Singh and Deepika Padukone at their reception at Leela Palace, Bengaluru. pic.twitter.com/FEuixX4rrG
— ANI (@ANI) November 21, 2018
नेशनल बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद दीपिका और रणवीर के रिसेप्शन में पहुंचे.
National badminton coach Pullela Gopichand, Former India cricket captain Anil Kumble, and Venkatesh Prasad at reception of Ranveer Singh and Deepika Padukone at Leela Palace in Bengaluru. #Karnatakapic.twitter.com/l2RbFODCYt
— ANI (@ANI) November 21, 2018
'दीपवीर' की एक झलक पाने को उनके फैंस बेताब है. साल 2013 में 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' फिल्म की शूटिंग के बीच इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। इटली में सीक्रेट वेडिंग में सूफी सिंगर हर्षदीप कौर ने संजोय दास, बाबी पाठक और फिरोज खान के साथ समारोह में गीत-संगीत से समा बांधा. बेंगलुरु में 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर को वेडिंग रिसेप्शन होगा. फिल्मी दुनिया के लोगों के लिए एक दिसंबर को अलग से पार्टी रखी गई है.
दोनों कपल ने मेहमानों से मेहमानों से आग्रह किया है कि वे अपना गिफ्ट दीपिका के 'द लाइव लव लाफ फाउंडेशन' को दान के रूप में दें. यह फाउंडेशन मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करता है.