Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसा जाएगा आपका आज का दिन, वीडियो में जानें अपने जवाब
रोज करें 'पद्मासन', इन समस्याओं से मिलेगी राहत
‘बहुदा यात्रा’: भगवान जगन्नाथ को देखने के लिए उमड़े भक्त, हुए भावुक
अमरनाथ यात्रा: चौथा जत्था भगवती नगर से रवाना, श्रद्धालुओं में उत्साह
INDW vs ENGW: आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बना सका भारत, इंग्लैंड ने 5 रनों से जीता मैच, स्मृति मंधाना की पारी गई बेकार
पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप, परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल
Bihar Voter List Review: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का पहला चरण पूरा, 1.5 करोड़ परिवारों तक पहुंचे बीएलओ
05 July 2025 Ka Rashifal: मकर समेत इन 3 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां जानिए
चार धाम में से एक द्वारका के पास ज्योतिर्लिंग रूप में विराजते हैं महादेव, नाग दोषों से मुक्ति का है यह केंद्र

Project K: प्रोजेक्ट के से दीपिका पादुकोण का लुक हुआ आउट, देखें पोस्टर

फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का पहला लुक आउट हो चुका है.

फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का पहला लुक आउट हो चुका है.

author-image
Divya Juyal
New Update
Deepika Padukone Project k

Project K( Photo Credit : Social Media)

Project K : दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) से उनका लुक आउट हो गया है. बता दें कि, इस फिल्म में एक्ट्रेस सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के अपोजिट नजर आने वाली हैं. दीपिका और प्रभास स्टारर इस फिल्म का पहला पोस्टर आज आखिरकार आउट हो गया है. बड़े बजट की फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने घोषणा की कि पोस्टर सोमवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. हालाँकि, अनजानें कारणों से फिल्म की रिलीज में देरी हुई, जिससे फैंस निराश हो गए. लेकिन पोस्टर ने अब देरी की भरपाई कर दी है क्योंकि यह फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा है.

Advertisment

आपको बता दें कि, दीपिका पदोनकोण का फिल्म से पहला लुक शेयर करते हुए वैजयंती मूवीज ने कैप्शन में लिखा, " एक उम्मीद जगी है, बेहतर कल की. "यह #ProjectK से @DeepikaPadukone हैं. पहली झलक 20 जुलाई (अमेरिका) और 21 जुलाई (भारत) को."

फिल्म प्रोजेक्ट K के बारे में बात करें तो, इस फिल्म को हिंदू भगवान विष्णु की भविष्य की पुनर्कल्पना के बारे में एक डायस्टोपियन विज्ञान-फाई फिल्म माना जाता है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म महानती बनाने वाले नाग अश्विन प्रोजेक्ट के का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तमिल स्टार कमल हासन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. दिशा पटानी भी फिल्म का हिस्सा हैं. यह फिल्म कई सौ करोड़ के भारी भरकम बजट पर बन रही है और हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.

यह भी पढे़ं -  Viral Photo: फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे आलिया-रणवीर, ब्लैक आउटफिट्स में ट्विन करते आए नजर 

इस बीच, दीपिका अगली बार शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जवान' में दिखाई देंगी. वह एटली द्वारा निर्देशित फिल्म में एक कैमियो भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा, फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, विजय सेतुपति और प्रियामणि भी शामिल हैं. 

news-nation bollywood Amitabh Bachchan Prabhas Kamal Haasan news nation live tv news nation tv Project K eepika padukone project k deepika padukone look from project k
      
Advertisment