Advertisment

फिल्म '83' में पति रणवीर के साथ काम करने पर दीपिका पादुकोण ने कही ये बात

रियल-लाइफ जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक बार फिर से पर्दे पर फिल्म '83' में जोड़ी के रूप में नजर आएंगे. ऐसे में अभिनेत्री का कहना है कि अतीत में जोड़ी के रूप में किए गए काम की तुलना में इस फिल्म में काम करना एक ताजगी भरे बदलाव की तरह है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
फिल्म '83' में पति रणवीर के साथ काम करने पर दीपिका पादुकोण ने कही ये बात

Deepika Padukone and ranveer singh( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

रियल-लाइफ जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक बार फिर से पर्दे पर फिल्म '83' में जोड़ी के रूप में नजर आएंगे. ऐसे में अभिनेत्री का कहना है कि अतीत में जोड़ी के रूप में किए गए काम की तुलना में इस फिल्म में काम करना एक ताजगी भरे बदलाव की तरह है. '83' में दीपिका, रोमी देव के किरदार में नजर आएंगी. रोमी देव क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव की पत्नी हैं. ज्ञात हो कि फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे.

और पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर रणवीर सिंह ने शेयर किया दीपिका का Video तो एक्ट्रेस ने पोस्ट की ऐसी तस्वीर

अभिनेत्री से पूछे जाने पर कि 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', 'बाजीराव मस्तानी' के बाद फिर से पति के साथ पर्दा साझा करना कैसा लग रहा है, इस पर उन्होंने कहा, 'यह काफी अच्छा रहा. हमने पहले जिस तरह की फिल्में की हैं, उसके हिसाब से यह एक ताजगी भरे बदलाव की तरह है. इसमें बिल्कुल अलग सेटिंग, युग, किरदार, परिधान और डायलॉग हैं. इस क्षमता में उनके साथ काम करना काफी ताजगी भरा है.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'हम दोनों चकित थे. हमें यह याद करना पड़ा था कि हमने पहले भी एक दूसरे के साथ काम किया है, हालांकि हमने पहले जो किया है उससे यह बहुत अलग है और और भी कंटेपररी फिल्मों में एक दूसरे के साथ काम करने को लेकर आशांवित हैं.'

Source : IANS

film-83 Ranveer Singh Deepika Padukone
Advertisment
Advertisment
Advertisment