Project K: प्रोजेक्ट के टीजर लॉन्च पर नहीं दिखेंगी दीपिका पादुकोण, आखिर क्या है वजह ?

खबर है कि 'प्रोजेक्ट के' की लीड हीरोइन दीपिका पादुकोण इस इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगी. दीपिका के कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण कानूनी है.

खबर है कि 'प्रोजेक्ट के' की लीड हीरोइन दीपिका पादुकोण इस इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगी. दीपिका के कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण कानूनी है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Deepika Padukone Project K

Deepika Padukone( Photo Credit : Social Media)

Project K Teaser Launch साउथ की एक और पैन इंडिया फिल्म 'प्रोजेक्ट' (Project K) के लगातार चर्चा में हैं. ये एक मल्टी स्टार फिल्म है जिसमें बॉलीवुड और साउथ के दिग्गज स्टार्स नजर आने वाले हैं. खासतौर पर बाहुबली और आदिपुरुष के बाद एक्टर प्रभास (Prabhas) की ये एक बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म में प्रभास के अपोटिज बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) होंगी. ये एक साइंस-फिक्शन फिल्म है जिसका टीजर और फर्स्ट लुक 20 जुलाई को अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा. फिल्म की पूरी टीम टीजर लॉन्च के मौके पर कैलिफोर्निया के सैन डिएगो पहुंचेगी. 

Advertisment

फिल्म का टीजर और फर्स्ट लुक जारी करने मेकर्स और पूरी टीम सैन डिएगो जाने को तैयार हैं. ऐसे ये एक बड़ा इवेंट होने वाला है. अब खबर है कि फिल्म के टीजर लॉन्च के मौके पर दीपिका पादुकोण इवेंट में शामिल नहीं होंगी. पूरी टीम सैन डिएगो के कॉमिक-कॉन में फिल्म का अनावरण करने के लिए तैयार है. ऐसी पहली बार है जब किसी इंडियन फिल्म का पोस्टर यहां लॉन्च किया जाएगा. 

खबर है कि 'प्रोजेक्ट के' की लीड हीरोइन दीपिका पादुकोण इस इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगी. दीपिका के कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण कानूनी है. दरअसल, दीपिका SAG-AFTRA की सदस्य हैं. इस समय इसको लेकर हड़ताल चल रही है. ऐसे में नियमों के चलते एक्ट्रेस किसी भी कार्यक्रम के लिए प्रमोशन का हिस्सा नहीं बन सकती हैं. सदस्यता नियमों को ध्यान में रखते हुए, दीपिका SAG-AFTRA की हड़ताल के कारण कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगी.

'प्रोजेक्ट के' फिल्म डायरेक्टर नाग अश्विन बना रहे हैं जो एक बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण लीड हीरोइन हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी फिल्म का हिस्सा है. वहीं तमिल के लीजेंड्री एक्टर कमल हासन भी इसमें अहम रोल निभा रहे हैं. दीपिका के अलावा हिंदी सिनेमा की एक और एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी इसका हिस्सा हैं. फिल्म दो भागों में रिलीज़ होगी. पहला पार्ट अगले साल 12 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा. 

Source : News Nation Bureau

Project K Teaser प्रोजेक्ट के दीपिका पादुकोण Deepika Padukone what Is Project K प्रभास Amitabh Bachchan Prabhas Prabhas Project K look Project K प्रभास लुक Prabhas Superhero Look प्रोजेक्ट के टीजर
Advertisment