मुंबई: 'पद्मावत' की रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन, देखें वीडियो

'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी।

'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मुंबई: 'पद्मावत' की रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन, देखें वीडियो

दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दीपिका पादुकोण ने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए। मंगलवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर ले जाया गया। दीपिका फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं।

Advertisment

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत की रिलीज को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकारों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने फिल्म पर बैन से जुड़ी हर याचिका को रद्द कर दिया है।

ये भी पढ़ें: MP-राजस्थान सरकार को SC ने लगाई फटकार कहा, रिलीज करें पद्मावत

SC ने लगाई फटकार

फिल्म की रिलीज पर कानून-व्यवस्था खराब होने का हवाला देने पर SC ने मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकार को फटकार भी लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हिंसा होने की आशंका के आधार पर बैन नहीं लगाया जा सकता और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करना राज्य सरकार का काम है।

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार के विवादित फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज पर बैन लगाने की मांग के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान ये टिप्पणी की।

करणी सेना कर रही है विरोध

गौरतलब है कि पद्मावत को लेकर करणी सेना देश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रही है। विरोध की आग राजस्थान से लेकर यूपी तक फैली हुई है। करणी सेना ने थियेटर मालिकों को खुली चेतावनी भी जारी कर दी है। उन्होंने अंजाम भुगतने की बात भी कही है।

'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद बढ़ता देख इसकी रिलीज टाल दी गई। आरोप है कि इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है।

ये भी पढ़ें: सर्दियों में भी पहन सकती हैं साड़ियां, लेकिन ये टिप्स जरूर अपनाएं

Source : News Nation Bureau

Deepika Padukone Padmaavat
      
Advertisment