शादी के बाद दीपिका की झोली में आई Chhapaak, जानिए क्या है कहानी

मेघना गुलजार की इस फिल्म का टाइटल उनके पिता गुलजार से मिला है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
शादी के बाद दीपिका की झोली में आई Chhapaak, जानिए क्या है कहानी

करीब 6 साल तक एकदूसरे को डेट करने के बाद दीपिका और रणवीर ने एकदूसरे से शादी कर ली. फिलहाल शादी के बाद अब दोनों ही स्टार्स अपने काम पर लग चुके हैं. जल्द ही रणवीर की फिल्म सिंबा रिलीज होने वाली है. जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं.

Advertisment

वहीं दीपिका ने भी अब फिल्में साइन करना शुरु कर दिया है. दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म छपाक में नजर आएंगे. दीपिका ने ट्विटर पर लिखा, ''ये एक ट्रामा और विजय कि कहानी है. इसी के साथ फिल्म में कभी ना मिटने वाली मानवता भी है.""फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ साझेदारी करने को लेकर काफी उत्साहित''. दीपिका ने अपने इस ट्वीट में विक्रांत मैसी, मेघना गुलजार और फॉक्स स्टूडियो को भी टैग किया है.

मेघना ने विक्रांत के चरित्र के बारे में कहा था, "वह एक उत्तर भारत का शख्स है जो कामकाज करता था लेकिन वह सब छोड़ एक अभिनेता बन जाता है. इसके बाद वह एसिड अटैक हिंसा के खिलाफ अभियान शुरू करता है. मुझे खुशी है कि विक्रांत फिल्म का हिस्सा हैं और मुझे लगता है कि मैं अपनी और दीपिका की तरफ से बोल सकती हूं कि हम वास्तव में विक्रांत के फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बहुत रोमांचित हैं."

खबरों की मानें तो मेघना गुलजार की इस फिल्म का टाइटल उनके पिता गुलजार से मिला है. खास बात ये है कि अभी तक ऐसा नाम किसी भी फिल्म के लिए इस्तेमाल नहीं हुआ है. बता दें कि गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म हु तू तू गाना छइ छपा छई गाने को लता मंगेशकर ने गाया था.

वहीं 28 दिसंबर को रणवीर की फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में सारा अली खान और सोनू सूद भी हैं. वहीं इस फिल्म में अजय देवगन कैमियो करते दिखेंगे.

Bollywood News in Hindi Film Chhapaak Deepika Padukone Ranveer Singh simmba Meghna Gulzar
      
Advertisment