Deepika Padukone: हेयर स्टाइलिस्ट बनीं दीपिका पादुकोण,फाइटर को-स्टार को दिया नया लुक

शूटिंग से टाइम निकालकर दीपिका लाइफ एंजॉय करने का मौका नहीं छोड़ रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने 'फाइटर' को लेकर फैंस में दिलचस्पी पैदा कर दी है. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Deepika Padukone

Deepika Padukone( Photo Credit : social media)

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में दीपिका बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी. शाहरुख खान की जवान में शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब दीपिका ग्लैमर का जलवा बिखेरने वाली हैं. साथ में फाइटर में दीपिका का एक्शन मोड भी देखने को मिलेगा. फिल्म की शूटिंग के दौरान फिलहाल दीपिका लंदन में वेकेशन मना रही हैं. ऐसा लग रहा है कि वह अपनी गर्ल गैंग के साथ छुट्टियों का मौसम मना रही है. उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड स्नेहा रामचंदर और दिव्या नारायण के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं. तीनों ने लंदन में एक शानदार दिन बिताया जिसकी तस्वीरें साझा की हैं. अब दीपिका की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें वह अपने बेस्टी की हेयरस्टाइल में मदद कर रही हैं.

Advertisment

कुछ ही घंटों पहले, दीपिका पादुकोण की दोस्त स्नेहा रामचंदर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की हैं. इसमें फाइटर एक्ट्रेस को अपनी दोस्त की हेयर स्टाइलिस्ट बनी हैं. दीपिका ने अपनी दोस्त को एक अच्छा हेयरकट दिया जिसे वो फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. तस्वीर से पता चलता है कि दीपिका सच में फोकस्ड होकर बाल काट रही हैं. उनकी गर्ल स्क्वाड के साथ ये मोमेंट फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस भी दीपिका की वेकेशन वाइव्स देखकर खुश हैं. 

तस्वीर को शेयर करते हुए, स्नेहा रामचंदर ने लिखा, “मेरे बाल उस एकमात्र शख्स ने बनाए हैं जिसे @divya_नारायण4 ने असिस्ट किया. फोटो में दीपाका कैजुअल लुक में नजर आ रही है, वो खुद मेसी बन बनाए व्हाइट शर्ट में कैंची चला रही हैं. वहीं दीपिका की सहेली उनके सामने चाय का कप लेकर एक मेज के चारों ओर बैठी है. उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. 

इस बीच, कल दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा कीं, जब वह और उनके दोस्त लंदन में खाना खा रहे थे. बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां के बाहर पोज़ देते हुए वे तीनों काफई चिल और ग्लैमरस दिख रही थीं.  दीपिका ने बैगी डेनिम जींस के साथ एक व्हाइट हुडी पहनी थी और उसके ऊपर एक लॉन्ग ब्राउन कोट पहना था. दीपिका और उनके दोस्तों की लंदन वेकेशन की फोटोज काफी कूल हैं. शूटिंग से टाइम निकालकर दीपिका लाइफ एंजॉय करने का मौका नहीं छोड़ रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने फाइटर को लेकर फैंस में दिलचस्पी पैदा कर दी है. 

फाइटर के अलावा दीपिका पादुकोण के पास पाइपलाइन में नाग अश्विन की 'कल्कि 2898' AD और रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' भी है.

Source : News Nation Bureau

fighter movie दीपिका पादुकोण Deepika Padukone दीपिका पादुकोण वेकेशन Deepika Padukone hair stylist फाइटर फिल्म fighter film
      
Advertisment