logo-image

Birth Day Special: आज है बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका पादुकोण का जन्मदिन, जानिए कुछ खास

दीपिका ने साल 2007 में शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

Updated on: 05 Jan 2019, 10:24 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. 5 जनवरी 1986 को जन्मीं दीपिका हाल ही में रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. अपने करियर के शुरुआती दिनों में दीपिका ने मॉडलिंग भी की और म्यूजिक एल्बम में भी नजर आईं. वे 2005 में किंगफ‍िशर मॉडल अवॉर्ड से नवाजी गई थीं. पिता प्रकाश पादुकोण की राह पर चलकर दीपिका नेशनल लेवल पर भी बैडमिंटन खेल चुकी हैं.

View this post on Instagram

much to celebrate...🖤

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका की पहली डेब्यू फिल्म 'ऐश्वर्या' थी जो कि एक कन्नड़ फिल्म थी. दीपिका ने साल 2007 में शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में दीपिका की दमदार एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई. एक के बाद करके उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले.

View this post on Instagram

the festive season is here...✨ @allaboutyoufromdeepikapadukone

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

a day well spent...📸

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी की. जिनमें लव आज कल, कॉकटेल, चेन्नई एक्सप्रेस, गोलियों की रासलीला-रामलीला और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में हैं. पिछले साल पद्मावत रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस दमदार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में दीपिका के अलावा शाहिद कपूर और रणवीर सिंह लीड रोल में थे.

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका अब मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होने वाली है.' छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवल लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है. इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी नजर आने वाले हैं.