एक बार फिर नजर आएगी दीपिका और रणवीर की जोड़ी, बनेंगी ऑनस्क्रीन वाइफ

अभी हाल रणवीर की अपकमिंग फिल्म गली बॉय का रैप सॉन्ग भी जारी किया गया है.

अभी हाल रणवीर की अपकमिंग फिल्म गली बॉय का रैप सॉन्ग भी जारी किया गया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
एक बार फिर नजर आएगी दीपिका और रणवीर की जोड़ी, बनेंगी ऑनस्क्रीन वाइफ

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के लिए साल 2019 काफी काफी शानदार होने वाला है. एक के बाद एक करके रणवीर की कई फिल्में इस साल रिलीज होने वाली है. 14 फरवरी को गली बॉय रिलीज हो रही है जिसमें वह एक रैपर की भूमिका में दिखेंगे. इसके अलावा रणवीर कपिल देव की बायोपिक फिल्म 83 में नजर आएंगे. रणवीर कपिल देव की भूमिका निभाएंगे.

Advertisment

ऐसी भी खबर है कि मेकर्स ने इस फिल्म ने कपिल देव की पत्नी के रोल के लिए दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया है. फिलहाल दीपिका की तरफ से इस बारे में कोई भी अनांउसमेंट नहीं हुई है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये गदोनों के फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं होगी. जनवरी के आखिर में रणवीर फिल्म 83 की शूट‍िंग शुरू करने जा रहे हैं.

वैसे अभी हाल रणवीर की अपकमिंग फिल्म गली बॉय का रैप सॉन्ग भी जारी किया गया है. रणवीर सिंह और आलिया के अलावा इसमें कल्कि कोचलिन भी हैं. इसके बाद फिल्म तख्त में व्यस्त हैं. वही दीपिका, मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आएंगी. दीपिका पादुकोण इस फिल्म की निर्माता भी होंगी. पद्मामवत के बाद ये दीपिका की पहली फिल्म हैं.

फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी से प्रेरित होगा.साल 2005 में लक्ष्मी पर 15 साल की उम्र में नई दिल्ली के बस स्टॉप पर एसिड से हमला किया गया था. उसका हमलावर उसकी उम्र से दो गुना बड़ा एक शख्स था, जो उसके परिवार को जानता था और लक्ष्मी से शादी करना चाहता था लेकिन लक्ष्मी ने इस प्रस्ताव को मना कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

Ranveer Singh Deepika Padukone simmba Kapil Dev Biopic Kapil Dev Biopic Film 83
Advertisment