/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/12/77-deepika.jpg)
दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम)
कान फिल्म फेस्टिल (Cannes Film Festival) दीपिका पादुकोण ने दूसरे दिन रेड कार्पेट पर धमाल कर दिया। पिंक कलर की झालरदार (frilly) ड्रेस में जब उन्होंने वॉक किया तो सभी की निगाहें उन पर थम गईं।
दीपिका ने यह frilly गाउन Ashi Studio's के समर/स्प्रिंग कलेक्शन से सिलेक्ट किया है। उन्होंने कानों में ग्रीन डायमंड ईयरिंग पहनी थी। मेकअप की बात करें तो स्मोकी आईज के साथ न्यूड लिपस्टिक उन पर सूट कर रही थी। दीपिका का ये लुक बेहद स्टनिंग और बोल्ड था।
ये भी पढ़ें: Cannes Festival: दीपिका और कंगना का दिखा बिंदास अंदाज़
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on May 11, 2018 at 11:52am PDT
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on May 11, 2018 at 1:48pm PDT
A post shared by @ bollywoodbangkok on May 11, 2018 at 6:21pm PDT
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है।
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on May 11, 2018 at 12:11pm PDT
इसके पहले दीपिका रेड कार्पेट पर व्हाइट गाउन में नजर आई थीं, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। इस बार कान में उनका लुक फैंस को पसंद आ रहा है।
दीपिका के अलावा कंगना रनौत और हुमा कुरैशी भी कान फिल्म फेस्टिवल में जलवे बिखेर रही हैं। वहीं, ऐश्वर्या राय और सोनम कपूर भी जल्द ही रेड कार्पेट पर नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में इन दो जगहों पर जाना पसंद कर रहे हैं भारतीय
Source : News Nation Bureau