/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/30/ghtuhj-31.jpg)
Alia Bhatt and Deepika Padukone( Photo Credit : social media)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की दोस्ती के चर्चे इंडस्ट्री में बहुत मशहूर हैं. दोनों एक दूसरी की बहुत अच्छी दोस्त हैं. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि ये दोनों खास मौकों पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने से कभी नहीं हिचकिचाते. और आज, गहराइयां स्टार ने डियर जिंदगी की एक्ट्रेस आलिया को स्पेशल गिफ्ट देकर प्यार दिखाया है. आलिया ने दीपिका को इस बात के लिए शुक्रिया भी कहा है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आलिया भट्ट ने उस गिफ्ट की फोटो शेयर की जो उन्हें दीपिका पादुकोण से मिला था.
फोटो में हम एक्ट्रेस के हाथों को देख सकते हैं जिनमें दीपिका के कॉस्मेटिक ब्रांड का कॉस्मेटिक प्रोडेक्ट है. यह फोटो कार में ली गई लगती है और आलिया व्हाइट कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '' ब्रीज के लिए धन्यवाद @दीपिकापादुकोण."
28 जुलाई को रिलीज होगी आलिया की फिल्म
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो, जेमी डोर्नन और गैल गैडोट के साथ हॉलीवुड डेब्यू हार्ट ऑफ स्टोन के अलावा, आलिया के पास पाइपलाइन में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी है. इस फिल्म के साथ करण जौहर लगभग 7 साल के अंतराल के बाद निर्देशक की कुर्सी पर वापसी करेंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम रोल में हैं. अब जब आलिया दुबई से वापस आ गई हैं, तो हम फिल्म के लिए कुछ प्रमोशन की उम्मीद कर सकते हैं. यह 28 जुलाई को रिलीज होगी. उनकी झोली में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ जी ले जरा भी है.
दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उनके पास कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट हैं. वह अगली बार पैन-इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट के में दिखाई देंगी जिसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी भी होंगे. उनके पास बिग बी के साथ द इंटर्न की आधिकारिक हिंदी रीमेक भी है
Source : News Nation Bureau