/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/24/1-100.jpg)
दीपिका पादुकोण socks challenge( Photo Credit : social media)
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक एक नई रील शेयर की. रील में दीपिका एक 'सॉक-वियर चैलेंज' लेती हैं और फिर अपने पति रणवीर सिंह को चैलेंज लेने के लिए नॉमिनेट करती हैं. यदि आप सोच रहे हैं कि यह चुनौती क्या है, आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. इस चैलेंज में दीपिका को तीस सेकेंड में एक पैर में सबसे ज्यादा मोज़े पहनने हैं. जैसे ही वह मौजे पहन रही हैं, वीडियो फिल्माने वाला व्यक्ति, जो दीपिका की टीम के सदस्यों में से एक है, एक हल्की हंसी के साथ कहता है, "ऐसा लगता है कि आपने पहले भी ऐसा किया है.
बता दें दीपिका ने रणवीर को चुनौती भी दी कि वह इस चुनौती में उन्हें "पछाड़" दें. दीपिका पादुकोण पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. उनकी पिछली कुछ पोस्ट काफी हद तक उनके एडिडास अभियान के इर्द-गिर्द रही हैं, और यह 'सॉक चैलेंज' वीडियो भी उसी से मिलता-जुलता है जैसे सभी मोज़े ब्रांड के हैं.
ये भी पढ़ें-'मुश्किल समय में मामा गोविंदा ने हमें दिए थे पैसे,' कृष्णा ने किया खुलासा
दीपिका ने पहने 9 सॉक्स
वहीं बता दें 30 सेकंड्स में दीपिका केवल 9 सॉक्स पहन पाई हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने अपने पति रणवीर को चैलेंज देते हुए लिखा, तुम इसे बीट कर सकते हो तो करके दिखाओ.दीपिका के काम की अगर बात करें तो एकट्रेस को आखिरी बार हॉट डिबेट शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' में देखा गया था. वह अगली बार सिद्धार्थ आनंद की पठान में दिखाई देंगी, जहां वह शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी.
Source : News Nation Bureau