Deepika Padukone की बहन पहुंचीं मालदीव, बिकिनी लुक ने किया इंप्रेस

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण की वेकेशन पिक्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण की वेकेशन पिक्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
deepika padukone  3

दीपिका और अनीशा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण की वेकेशन पिक्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दरअसल अनीशा इन दिनों मालदीव में चिल कर रही हैं और खूबसूरत लोकेशन के साथ-साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. उनका अंदाज देखकर लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्मों में आने की सलाह दे रहे हैं. अनीशा ने समंदर की लहरों के बीच इंजॉय करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिख, 'माय हैप्पी प्लेस'. फोटो में अनीशा की बिकिनी का प्रिंट और काला चश्मा काफी कूल लग रहा है. अनीशा ने दिखा दिया कि वह किसी भी मामले में अपनी बहन दीपिका से कम नहीं.

लोग कर रहे तारीफ

Advertisment

सोशल मीडिया यूजर अनीशा के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं. दीपिका के फैनपेज ने लिथा, स्टनर लिटिल पादुकोण. आशीष दास ने लिखा, सो ब्यूटिफुल. अलीशा ने लिखा, आपकी इस स्माइल के लिए तो मैं जान दे सकती हूं. सिमर ने लिखा, आप बेहद सोफिस्टिकेटेड लग रही हैं. आपका चेहरा हमेशा चमचमाता दिखता है. स्वीटी ने लिखा, कभी जीजू के साथ भी तस्वीरें पोस्ट करो. आर्या ने लिखा, अरे फिल्मों में आने का ट्राय करो आप...छा जाओगी.

क्या करती हैं अनीशा ?

बता दें कि अनीशा एक प्रोफेशनल गोल्फर हैं. इसके अलावा वह दीपिका पादुकोण के NGO The Live Live Laugh Foundation की सीईओ भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अनीशा तीन दिन से अपने मालवीद वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. कुछ दिन पहले जब दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होने के लिए गई थीं तो अनीशा भी उनके साथ वहां पहुंची थीं. उन्होंने ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर में वह ऑस्कर के स्टैच्यू के साथ पोज देती दिख रही थीं. दीपिका और रणवीर की शादी के वक्त भी अनीशा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Source : News Nation Bureau

Anisha Padukone Deepika Padukone
Advertisment