इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की सगाई के अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की खबरें भी सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के दोनों टॉप एक्टर्स इस साल के अंत में सात फेरे लेंगे। शादी से पहले दीपिका इंटरनेट पर काफी एक्टिव हो गई हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्होंने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ एक फोटो शेयर की है।
इस पोस्ट में दीपिका, रणबीर की फोटो क्लिक कर रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर के जरिए अपने फॉलोअर्स को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे विश किया है।
यह तस्वीर उनकी फिल्म 'तमाशा' के दौरान की है। इसमें रणबीर एक पहाड़ी की चोटी पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि वह उनकी फोटो खींच रही हैं।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'केबीसी' के 10वें सीजन की शूटिंग, शेयर की ये PHOTOS
Source : News Nation Bureau