Advertisment

दीपिका ने रणवीर के साथ शेयर की ऐसी तस्वीर, देखकर दिल दे बैठेंगे आप

दीपिका पादुकोण (deepika padukone) और रणवीर सिंह(ranveer singh) दोनों एक साथ रहते हैं तो एक अजीब सा आकर्षण पैदा करते हैं. इनकी जोड़ी सबसे चहेते जोड़ी में शुमार हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
दीपिका ने रणवीर के साथ शेयर की ऐसी तस्वीर, देखकर दिल दे बैठेंगे आप

रणवीर और दीपिका पादुकोण (फोटो:इंस्टाग्राम)

Advertisment

दीपिका पादुकोण (deepika padukone) और रणवीर सिंह(ranveer singh) दोनों एक साथ रहते हैं तो एक अजीब सा आकर्षण पैदा करते हैं. इनकी जोड़ी सबसे चहेते जोड़ी में शुमार हैं. जब ये दोनों एक साथ होते हैं तो इनपर आंखें टिक जाती है. चाहे ये ऑनस्क्रीन हो या फिर ऑफस्क्रीन दीपिका और रणवीर को एक साथ देखने के लिए फैन्स को हमेशा इंतजार रहता है.

अपने फैन्स की चाहत दोनों आए दिन पूरा करते हैं. एक बार फिर से दीपिका पादुकोण(deepika padukone) ने रणवीर सिंह (ranveer singh) के साथ एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की है. हालांकि यह तस्वीर पुरानी है, लेकिन इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

View this post on Instagram

❤️ #us

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका पादुकोण ने अपने पति रणवीर के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा #US. यह तस्वीर इस साल मार्च में हुए हेलो हॉल फेम अवॉर्ड्स की है.दीपिका पादुकोण यहां रेड कार्पेट पर इस खूबसूरत वाइट गाउन में नजर आई थीं. इस तस्वीर में दीपिका खड़ी होकर पोज दे रही हैं तो वहीं रणवीर सिंह नीचे बैठकर उन्हें प्यार से देख रहे हैं.

और पढ़ें:सड़क 2 का ऊटी शेड्यूल हुआ पूरा, आलिया ने शेयर की पापा के साथ ये प्यारी तस्वीर

बता दें कि हेलो हॉल फेम अवॉर्ड्स में दीपिका पादुकोण को एंटरटेनर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था.

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका पादुकोण ऑनस्क्रीन दर्शकों को छपाक फिल्म के जरिए नजर आने वाली हैं. वहीं रणवीर सिंह कपिल देव की बायॉपिक कर रहे हैं, जिसमें वो बिल्कुल कपिल देव लग रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

throwback picture Ranveer Singh Deepika-Ranveer Deepika padukon Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment